बकरी चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पेड़ से बांधकर रस्सी से पीटा
वीडियो बनाने वालों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई
नर्मदा पुरम/सिवनी मालवा
समीपस्थ ग्राम शिवपुर थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नाहर कोला खुर्द में बकरी चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा दी गई। यह बात संभागीय मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनचर्चा का विषय बनी हुई है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त युवक को पेड़ से बांधकर बेल्ट और रस्सी से पौटने का मामला सामने आया है। इसका एक बिडियो रविवार को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ है। हालांकि ग्रामीणों ने ही चोर को पकड़ने की सूचना शिवपुर थाने में दी थी। इसके बाद पुलिस बकरी चोरी के आरोपी की ग्रामीणों की सूचना पर पकड़ कर लाए थे। जहां उस पर धारा 151 की कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया।
बीडियों में साफ देखा जा रहा है कि बकरी चोरी के शक में युवक को किस तरह से पेड़ से बांधकर पीटा जा रहा है। शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव नेबताया कि मंगलवार को ग्राम नहर कोला से ग्रामीणों ने सूचना दी थी की चोरी की बकरी लेकर घूमते हुए एक युवक को पकड़ रखा है। जिसको थाने लाया गया था जिसका नाम राजकुमार निवासी ग्राम गाडरापुर तहसील टिमरनी था। जिसकी बकरी थी उसने किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की थी। इसके चलते प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर युवक को जेल भेजा गया था। युवक ने मारपीट होने जैसी कोई बात नहीं बताई थी। । रविवार को वीडियो मिला है, वीडियो की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
जो लोग वीडियो में दिख रहे हैं, उनको पुलिस चिन्हित करेगी। उन्हें थाने बुलाकर उनसे भी पूछताछ करेगी। निश्चित ही उन पर कार्रवाई की जाएगी।
-पराग सैनी, एसडी ओपी नर्मदापुरम
नाहर कोला में ग्रामीणों ने सूचना दी थी की चोरी की बकरी लेकर घूमता युवक पकड़ा गया है। जिसकी बकरी थी उसने कोई कार्रवाई नहीं करने को कहा है।
विवेक यादव थाना प्रभारी शिवपुर लव
No comments:
Post a Comment