जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान का 225 वा सप्ताह
नर्मदापुरम | जय हो समिति के सदस्यों ने विवेकानंद घाट में सफाई अभियान चलाया। अभियान के तहत घाट के तट की सफाई करके कचरे का निपटान किया गया। समिति द्वारा घाट पर आये श्रद्धालुओं को सफाई के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि घाट में गंदगी होने की वजह से श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
रविवार को समिति के सदस्यों ने अपने सफाई अभियान का 225 वा सप्ताह पूर्ण किया। इस मौके पर अर्पित, कमलेश, सागर, राजेंद्र, कामेश, अंकित, कपिल, सुजीत, किशन, जतिन, प्रथम, लोकेश, सौरभ, अनुराग, पीतम, कौशिक सहित अन्य युवाओं ने श्रमदान किया।
No comments:
Post a Comment