मोटरसाइकिल से परिवहन करते हुए 300 पाव देसी मदिरा प्लेन के साथ शराब तस्कर अरविंद मेहरा गिरफ्तार धारा 34 2 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध।
जप्त मदिरा एवं मोटरसाइकिल की कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपए ।
नर्मदा पुरम। शनिवार शाम के समय कलेक्टर नर्मदा पुरम सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना के आधार आबकारी वृत नर्मदा पुरम ए की टीम के द्वारा नाकेबंदी करने पर इटारसी रोड आईटीआई के पास पहाड़िया रोड पर आरोपी अरविंद मेहरा पिता मनमोदी मेहरा निवासी सेठ गुरु प्रसाद स्कूल के बगल में नर्मदा पुरम से मोटरसाइकिल के साथ परिवहन करते हुए कुल 300 पाव देसी मदिरा प्लेन कुल योग 54 लीटर देशी प्लेन शराब जप्त की गई है एवं मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 /2 तथा 47 / 1 क के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल नर्मदापुरम भेजा गया।जप्त मदिरा एवं मोटरसाइकिल की कीमत लगभग 1 लाख रुपए आंकी गई है ।
शराब परिवहन में जप्त मोटरसाइकिल को कलेक्टर न्यायालय में राजसात हेतु कार्रवाई की जा रही है ।
इस दबिश कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत नर्मदा पुरम ए वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक रामदत्त शर्मा ,रघुवीर प्रसाद निमोदा ,आबकारी आरक्षक नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे एवं गणपत बोबडे का विशेष योगदान था । जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि अवैध मदिरा परिवहन, विक्रय, संग्रहण, निर्माण के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिले भर में कार्यवाहियां की जा रही हैं एवं आगे भी मुखबिरों से सूचनाएं प्राप्त कर इस प्रकार की कार्यवाहियां की जाएंगी।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment