वार्ड 27 में पं. श्याम प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस मनाया नपाध्यक्ष नीतू यादव द्वारा कराया गया पं. मुखर्जी के सपनों से अवगत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 23 June 2024

वार्ड 27 में पं. श्याम प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस मनाया नपाध्यक्ष नीतू यादव द्वारा कराया गया पं. मुखर्जी के सपनों से अवगत




वार्ड 27 में पं. श्याम प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस मनाया

नपाध्यक्ष नीतू यादव द्वारा कराया गया पं. मुखर्जी के सपनों से अवगत


नर्मदापुरम्। भाजपा के पितृ पुरुष पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस पर संगठन द्वारा सौंपे दायित्व का निर्वहन करते हुए नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव वार्ड 27 बूथ क्रमांक 56 पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुई। 

उन्होंने वहां के नागरिकों को पं. मुखर्जी के सपनों से अवगत कराया। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि जम्मू-कश्मीर को भारतीय संविधान के दायरे में लाने और एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान (झंडा) के विरोध में सबसे पहले आवाज उठाने वाले भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस है। उनका यह स्वप्न स्वतंत्रता प्राप्ति के सात दशक बाद तब पूरा हुआ जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्ष 2019 में संसद में संविधान के अनुच्छेद 370 एवं 35ए को समाप्त करने का विधेयक पारित कराया। इसके बाद ही जम्मू-कश्मीर भारत देश का सही मायनों में अभिन्न अंग बना।  

भाजपा द्वारा सतरस्ते पर पं. मुखर्जी की प्रतिमा स्थल पर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रसन्ना हर्णे, संभागीय कार्यालय प्रभारी हंस राय, नपाध्यक्ष नीतू यादव, अभय वर्मा, सुनील राठौर, कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, सागर शिवहरे, पूनमचंद मेषकर, मनीष परदेशी, अध्यक्ष राजकुमार चौकसे , मुकेश नागर, अनिल दुबे , वंदना दुबे, प्रशांत तिवारी, सत्या चौहान, श्रीराम सागर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

संगठन के निर्देश पर नपाध्यक्ष श्रीमती यादव  और उपाध्यक्ष अभय वर्मा द्वारा वार्ड 27 के बूथ क्रमांक 56 पर पहुंचकर पं. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद बिंदिया मांझी, संतोष मांझी, सुनीता मांझी, संगीता सिंगारिया, कृष्णा मांझी, रजनी मांझी, मंजू मांझी, कृष्णाबाई, कोमल सिंघारिया और बूथ अध्यक्ष राहुल कहार उपस्थित रहे।  वार्ड के स्व. जमना प्रसाद मांझी की स्मृति में मां नर्मदा किनारे विल्वपत्र का पौधा रोपा तथा उन्होंने स्थानीय लोगों से पौध संरक्षण की बात कहीं। उन्होंने कहा कि जब तक यह पौधा वृक्ष नहीं बन जाता तब तक इसकी देखभाल की जिम्मेदारी आपकी  है। 


 00000


 जिला अस्पताल पहुंचकर नपाध्यक्ष द्वारा  नन्हें मुन्ने बच्चों को पिलाई गई दो बूंद जिंदगी की


नर्मदापुरम्। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 23 से 25 जून 2024 तक संचालित होगा। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा नन्हें मुन्ने बच्चों को पल्स पोलिया की दवा पिलाई गई। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा, भाजपा नेत्री जयबाला निगम, सीएमएचओ दिनेश देहलवार, सीएस सहित अस्पताल स्टाफ उपस्थित था। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने कहा कि नन्हें मुन्ने बच्चों को पोलिया की दवा अवश्य पिलाएं। यात्रियों और अन्य नागरिकों के लिए जगह जगह बूथ बनाए गए हैं। कहीं अपने  0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिला सकते हैं। यह अभियान आज से प्रारंभ हो गया हे जो कि 25 जून तक चलेगा। अभियान अंतर्गत पोलियो बूथ प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित होगा।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here