जय हो समिति के नर्मदा घाट स्वच्छता अभियान जारी
नर्मदापुरम। नर्मदा नदी के परमहंस घाट पर रविवार को जय हो समिति द्वारा प्रातः स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत नदी की सफाई की गई। जिसमें पानी में से कचरा, पालिथीन, कांच की बोतल, सड़े हुए कपड़े, जलकुम्भी एवं अन्य जलीय घास को निकालकर नदी की सफाई की। साथ ही कचरे एवं जलकुम्भी को एकत्रित कर नष्ट किया गया।
समिति के सदस्यों द्वारा बताया कि हमें पर्यावरण को कैसे स्वच्छ रखना है। अगर हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे, हम उतना ही स्वस्थ होंगे। जिससे बीमारी नहीं होगी। नर्मदा नदी की साफ सफाई कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष अर्पित मालवीय सहित समिति के अनिल मिश्रा, सुरेश शर्मा, विवेक वर्मा, किशन सराठे, विकास गुप्ता, अंकित वर्मा, संजु प्रजापति, कपिल तोमर, सुजीत कैथवास, अंकित सागर, सागर पटैल, अनुराग वर्मा, जतिन यादव उपस्थित रहे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:
Post a Comment