श्रमदान का दूसरा दिन:
नपा के साथ खेड़ा तालाब में हॉकी संघ ने किया श्रमदान
- विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून से चल रहा है विशेष अभियान
इटारसी। नगरपालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे जल स्रोतों, नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी आदि के संरक्षण और पुनर्जीवन के लिए 5 जून से प्रारंभ विशेष अभियान के अंतर्गत दूसरे दिन खेड़ा तालाब पर श्रमदान किया। आज साथ में सहयोग के लिए जिला हॉकी संघ ने श्रमदान किया और जल कुंभी निकाली। यहां लगातार यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा, स्थानीय पार्षद सभापति मीरा राजकुमार यादव , पूर्व पार्षद राजकुमार यादव, नगर पालिका में स्वच्छता विभाग के प्रभारी मयंक अरोरा, जिला हाकी संघ सचिव कन्हैया गुरयानी और उनकी टीम, शुभम पटेल, कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल सहित वार्डवासियों ने श्रमदान करके सफाई की।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment