रविवार को होगी एमपीपीएससी की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा
नर्मदापुरम जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए है
परीक्षा के सफल संचालन के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए गए है - अपर कलेक्टर
नर्मदापुरम। म०प्र० लोक सेवा आयोग इंदौर की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा-2024 का आयोजन जिला मुख्यालय पर 23 जून रविवार को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी, प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगी एवं दूसरी पाली दोपहर 02.15 से 04.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। नर्मदापुरम जिले में 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी परीक्षा केंद्रों में अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।
उक्त जानकारी शनिवार को आयोजित एमपीपीएससी की परीक्षा आयोजन तैयारी संबंधी बैठक में अपर कलेक्टर डीके सिंह ने दी। बैठक में उपायुक्त राजस्व गणेश जयसवाल, एडिशनल एसपी आशुतोष मिश्र, डिप्टी कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी श्रीमती बबीता राठौर, उडनदस्ता दल प्रभारी असवनराम चिरावन, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, नायब तहसीलदार श्रीमती कीर्ति प्रधान एवं सभी परीक्षा केंद्रों के केन्द्राध्यक्ष अधिकारी मौजूद थे।
अपर कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि परीक्षा के प्रश्न पत्र जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम पुराने कलेक्टर भवन से कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित पहुंचाएं जाएंगे। इसके लिए विशेष वाहन दल अधिकारी नियुक्त किए गए है। नियुक्त विशेष वाहक दल शील्ड पैकेटों में पाये जाने वाले प्रश्न पत्रों की संख्या का सत्यापन भी करेंगे तथा परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी रखेंगे। किसी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कडी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
7 परीक्षा केन्द्रों पर होगी परीक्षा
नर्मदापुरम जिला मुख्यालय में म.प्र. लोक सेवा आयोग इंदौर की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। बताया गया कि कैंपियन पब्लिक हा० सै० स्कूल, सेंट पॉल हायर सेकेंडरी स्कूल कोठी बाजार, शांतिनिकेतन मांटेसरी सीनियर से०के० स्कूल सदर बाजार, सेमेरिटस इंग्लिश मी०हा०से० स्कूल चक्कर रोड, सरवाईट कॉन्वेंट सीनियर से. स्कूल हाउसिंग बोर्ड आईटीआई रोड, शासकीय नर्मदा स्नातकोत्तर महाविद्यालय सदर बाजार एवं शासकीय गृह विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाए गये है।
परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी
बैठक में बताया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर वर्षा से बचाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है एवं परीक्षा केन्द्रों में आयोग के निर्देशानुसार निर्बाध विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसके अतिरिक्त विद्युत की सतत आपूर्ति हेतु वैकल्पिक उपाय भी रखे जाएंगे। बैठक में बताया गया कि परीक्षा केन्द्रों में 1 मेडिकल टीम भी मौजूद रहेगी।
परीक्षा के पूर्व तक प्रश्न पत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए केन्द्र अध्यक्षों एवं विशेष वाहक दल अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए। शासकीय कोषालय से परीक्षा केन्द्रों तक विशेष वाहक दल द्वारा प्रश्न पत्र पहुंचाए जाने से परीक्षा समाप्ति उपरांत तक परीक्षा सामग्री जमा कराए जाने तक पुलिस बल मौजूद रहेगा। परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्र परिसर में परीक्षार्थियों एवं परीक्षा में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
सेवा.नि. आईएएस को बनाया संभागीय पर्यवेक्षक
म.प्र. लोक सेवा आयोग इंदौर की राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पूरी निष्पक्षता से कराने के लिए शासन ने नर्मदापुरम संभाग के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राजकुमार पाठक मोबाईल न. 9425413561 को नर्मदापुरम संभाग का संभागीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।
आकस्मिक निरीक्षक के लिए दो उडनदस्ता दल गठित
परीक्षा के सफल एवं सुचारू रूप से संचालन करने एवं कानून तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के लिए दो उडनदस्ता दल का गठन किया गया है। पहला दल अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्रीमती नीता कोरी के नेतृत्व में बनाया गया है। इस दल में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी पराग सैनी तथा तहसीलदार देवशंकर धुर्वे को नियुक्त किया गया है। दूसरा दल सिटी मजिस्ट्रेट असवनराम चिरावन के नेतृत्व में गठित किया गया है। इस दल में नायब तहसीलदार श्रीमती कीर्ति प्रधान एवं थाना प्रभारी कोतवाली सौरभ पांडे को नियुक्त किया गया है। दोनो दलों के साथ एक वीडियो ग्राफर मौजूद रहेंगे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment