आरटीओ एवं यातायात ने की नाबालिग वाहन चालको पर संयुक्त चालानी कार्यवाही - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 12 June 2024

आरटीओ एवं यातायात ने की नाबालिग वाहन चालको पर संयुक्त चालानी कार्यवाही



 आरटीओ एवं यातायात ने की नाबालिग वाहन चालको पर संयुक्त चालानी कार्यवाही


नर्मदापुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह के दिशा निर्देश अनुसार आरटीओ श्रीमति निशा चौहान एवं यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के संयुक्त नेतृत्व में विभागीय जांच दल द्वारा नर्मदा महाविद्यालय के सामने नाबालिग वाहन चालको के विरुद्ध चालानी एवं रोको –टोको अभियान चलाया।

 जिसके तहत दोपहिया वाहन चालको को रोका गया। साथ ही पालकों को बुलाकर अथवा फोन के जरिए आगे भविष्य में पुनः वाहन न देने की हिदायत देते हुए नाबालिग वाहन चालक तथा वाहन स्वामी पर चालानी कार्यवाही की गई। जिन वाहन चालको द्वारा चालान नही कटवाया उनके वाहनों को जप्त कर, यातायात थाने में खड़ा करवाया गया। 

जिन्हे कोर्ट भेजा जाएगा। लगभग 26 वाहनों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 50000 हजार रुपए राजस्व वसूला गया। इस दौरान 9 गाडियां जप्त की गई। आरटीओ तथा यातायात विभाग की संयुक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here