नेहरू पार्क का होगा कायाकल्प
अत्याधुनिक बनेगी लायब्रेरी,
नए स्वरूप में नेहरू पार्क का होगा विकास
विधायक प्रतिनिधि और सीएमओ ने किया निरीक्षण
नर्मदापुरम्। नेहरू पार्क का नए सिरे से कायाकल्प किया जाएगा। जिसमें रंगीन लाइटों के साथ ही बच्चों के खेलने कूदने और फिसल पट्टी बनाई जाएगी। नेहरू पार्क के रिनोवेशन के लिए मंगलवार को नगरपालिका परिषद में विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने निरीक्षण किया।
अलसुबह से ही नेहरू पार्क में स्थानीय नागरिकों का आना जाना शुरू हो जाता है।अब अत्याधुनिक सुविधा के साथ नागरिकों के लिए नेहरू पार्क नए स्वरूप में देखने को मिलेगा। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता लोकेश तिवारी, पूर्व पार्षद अजय रतनानी पूर्व पार्षद कुलदीप राठौर, बृजेश, कमलेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
अत्याधुनिक होगी लाइब्रेरी
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने बताया कि स्थानीय नागरिक गण नेहरू पार्क में आकर रीडिंग, वाकिंग, टाकिंग और अन्य एक्साइज करते हैं। सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ रीडिंग के लिए पार्क में स्थित लाइब्रेरी का रिनोवेशन कर अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनाई जाएगी।
इनका कहना
नेहरू पार्क का निरीक्षण कर बनाया प्लान, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव के साथ नेहरू पार्क का निरीक्षण कर कायाकल्प करने का प्लान बनाया गया है। जल्द ही नेहरू पार्क नागरिकों के लिए नए कलेवर में तैयार होगा।
हेमेश्वरी पटले
मुख्य नगरपालिका अधिकारी नर्मदापुरम्
-------------------------
शहर में जलभराव स्थानों का जायजा लिया
नर्मदापुरम्। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले और विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया गया। जहां जलभराव की स्थिति है उन स्थानों को चिह्नित कर वहां का अतिक्रमण हटाया गया है।
निरीक्षण के दौरान गांधी पार्क, प्रेमनगर बस्ती और इंदिरा चौक पहुंचे। जहां नगरपालिका की टीम को निर्देश कर अतिक्रमण हटाने तथा नाले नालियों की सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भाजपा नेता लोकेश तिवारी, बृजेश, पूर्व पार्षद अजय रतनानी, पूर्व पार्षद कुलदीप राठौर, कमलेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment