**13 एम पी बटालियन के समेरिटन्स् स्कूल में जे डी एनसीसी केडिट्स की भर्ती**
नर्मदापुरम। 13 एमपी बटालियन से संबद्ध समेरिटंस हायर सेकंडरी स्कूल मालाखेड़ी नर्मदापुरम में आज कमान अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह, एडम आफिसर एस चटवाल के निर्देश एव सूबेदार मेजर जीबी सिंह, समेरिट्स ग्रुप के डा आशुतोष कुमार शर्मा, प्राचार्य प्रेरणा रावत, एनसीसी मैनेजर प्रदीप यादव की उपस्थिति में 25 जूनियर डिविजन के एनसीसी केडिट्स की भर्ती प्रक्रिया आज संपन्न हुई।
जिसमे सर्वप्रथम 200 मीटर दौड़ आयोजित हुई, बच्चो का कद, वजन, सीटअप पुश अप लिया गया। उसके उपरांत मौखिक परीक्षा ली गई। इस सारी प्रक्रिया को संपन्न कराने में एसोसिएट एनसीसी आफिसर टीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव, हवलदार सतीश कुमार, हवलदार मनोज कुमार, केयर टेकर आफिसर ममता चौहान एव सीनियर एनसीसी केडिट्स ने सहयोग प्रदान किया।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment