शा मूंग उपार्जन कार्य में नियुक्त किए गए 17 सर्वेयर और एक सुपरवाइजर को हटाया लापरवाही बरतने के कारण सर्वेयर एवं सुपरवाइजर को उपार्जन कार्य से पृथक किया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 16 July 2024

शा मूंग उपार्जन कार्य में नियुक्त किए गए 17 सर्वेयर और एक सुपरवाइजर को हटाया लापरवाही बरतने के कारण सर्वेयर एवं सुपरवाइजर को उपार्जन कार्य से पृथक किया गया


 

शा मूंग उपार्जन कार्य में नियुक्त किए गए 17 सर्वेयर और एक सुपरवाइजर को हटाया

 लापरवाही बरतने के कारण सर्वेयर एवं सुपरवाइजर को उपार्जन कार्य से पृथक किया गया 


नर्मदा पुरम। शासकीय मूंग उपार्जन कार्य में सर्वेयर एवं सुपरवाइजर द्वारा उक्त कार्य में लापरवाही बरतने के कारण 17 सर्वेयर एवं एक सुपरवाइजर को उपार्जन कार्य से पृथक किया गया। 

जिला विपणन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत अंतर्गत वर्ष 2024 (विपणन वर्ष 2024-25) में प्राईस सपोर्ट स्कीम अंतर्गत ग्रीष्मकालीन मूंग उपार्जन का कार्य जिले में सहकारी/ विपणन समितियो के माध्यम से नेफेड खाते में 101 उपार्जन केन्द्रो पर 13377 कृषक बंधुओ से मात्रा 31828.059 टन मूंग की खरीदी हो चुकी है। जिले में उपार्जन केन्द्रो पर मूंग की गुणवत्ता जांच हेतु नेफेड द्वारा नियुक्त सर्वेयर/सुपरवाइजर एजेन्सी Inweon It Innovations Pvt Ltd के माध्यम से जिले के उपार्जन केन्द्रों पर कार्यरत सर्वेयर/ सुपरवाइजर द्वारा मूंग गुणवत्ता जांच में देरी/अनियमित्ता एवं 

जिला प्रशासन को प्राप्त शिकायत के कारण दिनांक 12.07.2024 को 14 सर्वेयर कौशल पटेल, कपिल डांगी, विजय कर्मी, मयंक बिठले, आयुश शुक्ला, पृथवी चौहान, शिवम कुमार उमरिया, पंकज कुमी, निकुज बिहारी, आकाश प्रजापति, शरद यादव, सुनील कुमार त्रिवेदी, लीलाधर पटेल एवं अभिषेक दावंदे एवं दिनांक 15.07.2024 को 01 सुपरवाइजर शैलेन्द्र सिहं दांगी एवं 3 सर्वेयर अर्जुन कर्मी अशोक कुमार पटेल, बबलन पटेल को कार्य स्थल पर समय पर उपस्थित नहीं होने, कार्य में अनियमिता एवं कार्य में विलम्ब समय पर हैण्डलिंग चालान की गुणवत्ता जांच समय पर न करने एवं एफ.ए.क्यू. मापदण्ड अनुसार खरीदी न करने पर कार्य से पृथक किया गया।

 इस प्रकार जिले में विगत 07 दिवस में मूंग उपार्जन कार्य में लावरवाही बरतने के कारण 17 सर्वेयर एवं सुपरवाजर को कार्य से पृथक किया गया। वर्तमान में जिले में कृषक बंधुओ से सुचारू रूप से मूंग खरीदी की जा रही है।

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



No comments:

Post a Comment

*नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी* *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित*

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   *नपा ने की प्रधानमंत्री आवास योजना की लिस्ट जारी*  *सात दिवस के अंदर दावे-आपत्ति आमंत्रित*  नर्मदापुरम्। नगरपालिका ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here