आनियमितता पाए जाने पर 3 वेयरहाउस संचालक को नोटिस जारी किए गए
नर्मदापुरम। अनियमितता पाए जाने पर 3 वेयरहाउस संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं जिनमें आरती वेयरहाउस आंखमऊ, बाबा वेयरहाउस एवं परम वेयरहाउस को म.प्र. वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के शाखा प्रबंधको द्वारा नोटिस जारी किए गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती वेयरहाउस ग्राम आंखमऊ एवं बाबा वेयरहाउस गूजरवाडा का गत दिवस अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया था।निरीक्षण के दौरान गोदाम में बगैर स्लॉट बुकिंग एवं पंजीयन के मूंग के ढेर पाए गए जो कि उपार्जन नीति का उल्लंघन है। वहीं परम वेयरहाउस सनखेडा के निरीक्षण के दौरान कुल 27 किसानों से 390 क्विंटल की खरीदी की गई थी।
जिसमें से 63 क्विंटल की आरटी की गई थी। शेष लंबित के गोदाम में ऐयर वेंटिलेटर के स्थान पर नीचे की तरफ खिडकिया बनाई गई है जोकि खुली है। इस कारण वर्षा के पानी की बौछारें मूंग में आ रही है। जिससे मूंग गीला हो रहा है। उक्त तीनों वेयर हाउस को 3 दिवस में संतोष जनक जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
No comments:
Post a Comment