417.50 से अधिक जलस्‍तर होनें पर खोले जाएंगे बरगी जलाशय के गेट सर्वसाधरण को तटीय क्षेत्र एवं जल भराव के तटीय इलाकों से पर्याप्‍त सुरक्षित दूरी बनाये रखनें की हिदायत - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 27 July 2024

417.50 से अधिक जलस्‍तर होनें पर खोले जाएंगे बरगी जलाशय के गेट सर्वसाधरण को तटीय क्षेत्र एवं जल भराव के तटीय इलाकों से पर्याप्‍त सुरक्षित दूरी बनाये रखनें की हिदायत


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 417.50 से अधिक जलस्‍तर होनें पर खोले जाएंगे बरगी जलाशय के गेट

सर्वसाधरण को तटीय क्षेत्र एवं जल भराव के तटीय इलाकों से पर्याप्‍त सुरक्षित दूरी बनाये रखनें की हिदायत


नर्मदापुरम। रानी अवंती बाई लोधी सागर परियाजना बरगी बांध के जल ग्रहण क्षेत्र (केचमेंट एरिया) में जो कि 14556 वर्ग कि.मी. है। इसके जल ग्रहण क्षेत्र में गत दिनों से हो रही वर्षा के कारण बांध का जलस्‍तर तेजी से बढ़ रहा है जबकि बांध का जलस्‍त्‍र 31 जुलाई 2024 तक 417.50 मीटर रखा जाना निर्धारित है।

 गत 25 जुलाई को दोपहर 12 बजे तक हुई बारिश के कारण जलाशय का जलस्‍तर 416.20 मीटर पहुंच चुका है। विगत दिनों से बरगी बांध में 465 मीलियन घन मीटर पानी की आवक दर्ज की गई है। वर्तमान में 1432 घन.मी प्रति सेकेण्‍ड पानी की आवक बांध में हो रही है। केचमेंट ऐरिया में पा‍नी की आवक को देखते हुए 28 जुलाई को बांध का जलस्‍तर 418.00 मीटर के ऊपर पहुंचने की तथा बांध के गेट खोलने की संभावना है। खोले जाने वाले गेटों की संख्‍या एवं जल निकासी की मात्रा की जानकारी समय समय पर प्रकाशित की जाएगी। कार्यपालन यंत्री रा.अ.बा.लो.सा. परियोजना बरगी हिल्‍स जबलपुर ने उक्‍ताशय के संबंध में सर्वसाधरण को सूचित किया है कि मां नर्मदा के तटीय क्षेत्र एवं जल भराव के तटीय इलाकों से पर्याप्‍त सुरक्षित दूरी बनाये रखें।



No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here