मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आरटीओ द्वारा स्कूल बसों की जांच की जानकारी लगते ही स्कूल वाहन चालकों में मचा हड़कंप
स्कूल बसों, ऑटो और मैजिक सहित 58 वाहनों की गई जांच
8500 का चालान सहित 2 मैजिक जप्त की
नर्मदा पुरम। परिवहन आयुक्त, संभाग आयुक्त, कलेक्टर के निर्देशानुसार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल द्वारा नर्मदापुरम शहर के विभिन्न मार्गो पर शनिवार की सुबह स्कूल वाहनों की जांच-पड़ताल की गई।
जिसमें 22 स्कूल बसों सहित लगभग 58 छोटे स्कूली वाहनों की जांच की गई। जिसमे 1 स्कूल बस ओवरलोड पाए जाने पर 5000 का चालान काटा गया, इसके अलावा 3 अन्य छोटे स्कूल वाहनों की चालानी कार्यवाही की गई, 2 मैजिक वाहनों में फिटनेस नही पाए जाने पर उन्हें जप्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़ा करवाया गया।
जांच की जानकारी लगते ही स्कूल वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और उनके द्वारा रास्ता बदल कर स्कूल पहुंचे। वहीं स्कूल वाहनों की जांच पड़ताल शुरू होते ही सड़क मार्ग पर वाहन गायब से हो गए थे। तभी आरटीओ अधिकारी द्वारा शांति निकेतन स्कूल पहुंच कर बसों की जांच की गई। जिसमे कुछ सामान्य कमी पाए जाने पर शीघ्र कमियों को पूरा करने की हिदायत दी गई।
आरटीओ श्रीमति चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरी तथा तहसीलों के सभी स्कूलों में छात्र छात्राओं के आवागमन हेतु उपलब्ध वाहनों की जांच आरटीओ जांच दल द्वारा की जा रही है, तथा लगातार स्कूल वाहनों में कमियों को पूरा करने की हिदायत भी दी जा रही है, वहीं जांच के दौरान कमी पाए जाने पर सख्ती के साथ चालानी, फिटनेस निरस्त तथा जप्ती की कार्यवाही की जा रही है।


No comments:
Post a Comment