"एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान"
नर्मदापुरम। गुरुवार को जिले में पुलिस महानिरीक्षक इरशाद वली द्वारा पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं उप पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत खरे द्वारा उप पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, द्वारा पुलिस लाईन नर्मदापुरम में "एक पेड मां के नाम वृक्षारोपण अभियान" के तहत वृक्षारोपण किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन नर्मदापुरम में उपस्थित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राओ एवं पुलिस परिवार के परिवार जनो के साथ वृक्षारोपण अभियान में उत्साह पूर्वक बढ़ चढ़कर भाग लिया और वृक्षारोपण कर वृक्षो के संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियो एवं उनके परिवार के सदस्यो को संबोधित करते हुए कहा कि, हम सभी मिलकर अपनी मां के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाये एवं उसका संरक्षण करें ।
इस अभियान के तहत नर्मदापुरम जिले के समस्त थानो, कार्यालयो एवं रक्षित केन्द्र में कुल 895 पौधो का वृक्षारोपण किया गया एवं अकुंर वायुदूत एप के माध्यम से वृक्षारोपण के फोटो अपलोड कर मध्यप्रदेश शासन के अभियान में सहभागिता की गई।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment