समेरिटंस एनसीसी केडिट्स ने रोपे पौधे
नर्मदापुरम। 13एमपी बटालियन से संबद्ध समेरिटंस हायर सेकंडरी स्कूल के एनसीसी केडिट्स ने संस्था प्राचार्य प्रेरणा रावत के मार्गदर्शन में एक पेड़ एक केडिट्स अभियान शुरू किया। इसके पहले संस्था के एनसीसी केडिट्स ने थेलीसेमिया रोग को जड़ से मिटने हेतु जागरूकता रैली भी आयोजित की।
पूरे अभियान में एनसीसी मेनेजर प्रदीप यादव एसोसिएट एनसीसी आफिसर टीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा उन्होंने केडिट्स को लोगों में जागरूकता फैलाने के संबंध में जरूरी जानकारी दी। इन सभी गतिविधियों के सफल आयोजन की संस्था डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा एव बटालियन के अधिकारियों ने प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment