नपाध्यक्ष नीतू यादव के निर्देश पर
रथयात्रा निकलने से पहले बनवाई पुलिया
नर्मदापुरम्। नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देश पर नगर में चहुंओर विकास कार्य दु्रतगति से किए जा रहे हैं। नगर में निकलने वाली प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा से पहले नपाध्यक्ष श्रीमती यादव के निर्देश पर महावीर टाकिज के सामने टूटी पुलिया को बनवाया गया है। वार्ड पार्षद राजेंद्र उपाध्याय के वार्ड में स्थित महावीर टाकीज के पास पुलिया टूटी हुई थी जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती थी। स्थानीय नागरिकों की मांग पर तत्काल उसे बनाया गया है।
नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव द्वारा बताया कि नगर में भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा निकलेगी। जिसका पड़ाव महावीर टाकीज स्थित परिसर में होता है। वहां की पुलिया टूटी हुई उसे दु्तगति से बनवाया गया है। जिससे रथयात्रा और आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
मनोज सोनी एडिटर इन चीफ

No comments:
Post a Comment