मेरिटंस स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 26 July 2024

मेरिटंस स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


*समेरिटंस स्कूल में मनाया कारगिल विजय दिवस* 


नर्मदापुरम। 13/5 एमपी बटालियन से संबद्ध समेरिटंस स्कूल में शुक्रवार को एनसीसी केडिट्स और स्कूल विधार्थियों ने देश के वीर जवानों के बलिदान को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाया। 

इसमें एनसीसी केडिट्स ने देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। भाषण एवं कारगिल से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम में ग्रुप के डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, शैक्षणिक प्रभारी सुमिता द्विवेदी, ह्यूमन रिसर्च प्रभारी लीना देवासकर, एनसीसी मेनेजर प्रदीप यादव, एसोसिएट एनसीसी आफिसर टीओ विजय प्रकाश श्रीवास्तव, एनसीसी बालिका प्रभारी स्नेहा उपाध्याय भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। डा आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि कारगिल विजय दिवस शहीद हुए सेना के तमाम जवानों, अधिकारियों के बलिदान को याद करने के लिए, सेना के लोगों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. कारगिल युद्ध में भारत के कोने-कोने से लोग जुड़े और सैनिकों का समर्थन किया.आज पूरे देश में गर्व के साथ कारगिल विजय दिवस की 25 वी वर्षगांठ के रूप में मनाया जा रहा है। कारगिल विजय दिवस देश की एकता और भारत की भक्ति का प्रतीक है। 26 जुलाई 1999 का वो दिन हर भारतीय के लिए गर्व का दिन था, जब 25 साल पहले भारतीय वीर सपूतों ने पाकिस्तानियों को हराते हुए कारगिल की चोटी पर झंडा फहराया था. 26 जुलाई की तारीख इसीलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि इस दिन ऑपरेशन विजय भी सफल हुआ था। कार्यक्रम में सीनियर छात्र सैनिक ने भी अपना योगदान दिया।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here