हर स्कूल एवं छात्रावास का विद्यार्थी एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें --संभागायुक्त पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक ऐतिहासिक संस्कृतिक एवं पुरातत्व धरोहरों , स्मारकों का संरक्षण किया जाएगा सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए कि कचरा गाड़ी समय पर कॉलोनी में आए नागदवारी मेला में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण रखा जाए संभागायुक्त ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 25 July 2024

हर स्कूल एवं छात्रावास का विद्यार्थी एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें --संभागायुक्त पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक ऐतिहासिक संस्कृतिक एवं पुरातत्व धरोहरों , स्मारकों का संरक्षण किया जाएगा सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो यह सुनिश्चित किया जाए कि कचरा गाड़ी समय पर कॉलोनी में आए नागदवारी मेला में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण रखा जाए संभागायुक्त ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 



 हर स्कूल एवं छात्रावास का विद्यार्थी एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें --संभागायुक्त

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए धार्मिक ऐतिहासिक  संस्कृतिक एवं पुरातत्व धरोहरों , स्मारकों का संरक्षण किया जाएगा

सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण हो

यह सुनिश्चित किया जाए कि कचरा गाड़ी समय पर कॉलोनी में आए

नागदवारी मेला में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण रखा जाए

संभागायुक्त ने विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की


नर्मदापुरम। नर्मदापुरम संभागायुक्त कृष्ण गोपाल तिवारी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजाति विकास विभाग को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि हर स्कूल का विद्यार्थी एवं जनजातीय छात्रावास का विद्यार्थी एक पौधा अनिवार्य रूप से स्कूल, छात्रावास परिसर एवं अपने घर पर लगाए। पौधारोपण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। पौधा लगाने के पश्चात विद्यार्थी पौधों की देखभाल भी करें। विद्यार्थी न केवल स्कूल में अपितु अपने घर में भी पौधे लगा सकेंगे। संभागायुक्त ने निर्देश दिए कि पौधरोपण करने के पश्चात पौधों के साथ ली गई फोटो वायु दूत एप पर  अपलोड कर पौधों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया जाए। उल्लेखनीय है की संभागायुक्त श्री तिवारी गुरुवार को विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा बैठक ले रहे थे। कलेक्टर सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर सोनिया मीना पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गुरु करण सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौजान सिंह रावत, उपायुक्‍त राजस्‍व गणेश जायसवाल, संयुक्‍त आयुक्‍त जीसी दोहर समस्त अनुभाग के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जिले के पुरातत्व एवं ऐतिहासिक  स्मारकों का संरक्षण किया जाए

      संभागायुक्त ने बैठक में जिले की ऐतिहासिक एवं पुरातत्व धरोहरों स्मारकों, धार्मिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रखरखाव पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिए कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन सभी ऐतिहासिक धार्मिक सांस्कृतिक एवं पुरातत्व स्मारकों एवं धरोहरों को संरक्षण देते हुए उनका रखरखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह आवश्यक है कि नगर पालिका एवं संबंधित विभाग इस पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने बताया कि  जिले में खर्रा घाट, हिंगलाज मंदिर, जगदीश मंदिर, सेठानी घाट, चर्च, हर्बल पार्क, 12 ज्योतिर्लिंग, बांद्राभान रामजी बाबा मेला, पचमढ़ी उत्सव, रामपथ गमन आदि के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि पचमढ़ी भी पर्यटन का प्रमुख केंद्र है। यहां पर पर्यटक एडवेंचर एवं प्राकृतिक सौंदर्य तथा वर्ल्ड लाइफ के लिए आते हैं। अतः हमें पर्यटकों को बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने सभी संबंधित नगर पालिका अधिकारियों को ऐसी इमारत एवं ऐसे मार्ग पर साफ सफाई और सुरक्षा के लिए साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

सभी निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के दिए निर्देश

      संभागायुक्त श्री तिवारी ने निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुए सभी निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह निर्धारित समय सीमा में सभी निर्माण कार्य पूर्ण करें। बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क परियोजना के तहत 10 सड़क एवं 6 ब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है जो अक्टूबर से लेकर नवंबर तक में पूरा कर दिया जाएगा, वही लोक निर्माण विभाग के 53 कार्य प्रगतिरत है। संभागायुक्त ने निर्देश दिये कि कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाए। ब्रिज कारपोरेशन के नौ कार्य स्वीकृत है जिसमें से छह प्रारंभ है और तीन अप्रारभ है। बताया गया की नर्मदा पुरम से बुदनी तक ब्रिज बनाया जा रहा है डायवर्सन का कार्य पूर्ण हो चुका है ब्रिज में बारिश के बाद डामरीकरण किया जाएगा। इटारसी से सोना सावरी तक आरो ब्रिज,  बनखेड़ी में ओवर ब्रिज,  शोभापुर से पचमढ़ी बाईपास पर आरो ब्रिज, तवा नदी पर पूल निर्माण का कार्य स्वीकृत है और कार्य प्रगति पर है।  पीआईयू के 15 कार्य स्वीकृत है। एमपी आरडीसी के निर्माण कार्य स्वीकृत हैं। ई आरईएस के 56 काम है जिनमें सात कार्य पूर्ण हो चुके हैं,  बाकी कार्य प्रगति रत हैं । 19 में वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। बताया गया कि बड़े कामों को पूरा करने में कम से कम 6 माह का समय लगेगा । नदिया में भी रोड का निर्माण कार्य किया जाना है। संभागायुक्त ने कहां की 5 करोड़ से ऊपर के एवं 5 करोड़ से कम के निर्माण कार्य में यदि कोई दिक्कत हो रही है तो इससे उन्हें अवगत कराया जाए।

विद्युत विभाग के कार्य की  सराहना

      संभागायुक्त विद्युत विभाग के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विद्युत विभाग कहीं भी ट्रांसफार्मर एवं फीडर फेल होने पर तत्काल कार्रवाई कर रहा है। उनका अमला शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल सक्रिय हो जाता है। बताया गया कि वर्तमान में 23 घंटे 27 मिनट एवरेज बिजली प्रदाय की जा रही है। उन्होंने सभी शासकीय विभाग जिनका विद्युत बिल बकाया है उनके प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह विद्युत बिलों का भुगतान करना सुनिश्चित करें।

कचरा संग्रहण गाड़ी समय पर कॉलोनियों में आए

      संभागायुक्त ने कई कॉलोनी में कचरा संग्रहण गाड़ी के न पहुंचने पर नाराजगी व्यक्त की और मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी डूडा को निर्देश दिए कि वह मैप के अनुसार शहर की सभी कॉलोनियों को चिन्हित करें और सभी कॉलोनी में कचरा संग्रहण गाड़ी समय पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि स्वयं नगर पालिका अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी डूडा प्रातः 6:00 बजे निकल कर यह देखें कि कचरा गाड़ी कॉलोनी में आ रही है कि नहीं आ रही है। संभागायुक्त ने कहा कि प्राय यह शिकायत आ रही है कि कचरा गाड़ी कॉलोनी में नहीं पहुंच रही है जिससे कॉलोनी में कचरो का अंबार लगा हुआ है। उन्होंने कचरा गाड़ी पर जीपीएस सिस्टम लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल सप्लाई की स्थिति भी ठीक करने के निर्देश दिए।

जल जीवन मिशन के कार्यों  की समीक्षा

      संभागायुक्त श्री तिवारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित नल जल योजना की समीक्षा की , बताया गया कि जिले के 908 गांव में से 897 गांव में योजना स्वीकृत है । कम जनसंख्या वाले गांव में हैंडपंप के द्वारा पेयजल सप्लाई की जा रही है। बताया गया की 150 नल जल योजनाएं हैंडोवर कर दी गई है। संभागायुक्त ने निर्देश दिए की नल जल योजना का ड्राई रन अनिवार्य रूप से किया जाए।

सर्वाइकल कैंसर का टीका लगाने के लिए अभिभावकों को किया जाए जागरूक

      संभागायुक्त  ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार को निर्देश दिए कि वह सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 9 से 14 वर्ष की बालिकाओं को कैंसर रौधी टीका लगाने के लिए उनके अभिभावकों को जागरूक करें। बताया गया कि इंदौर से टीके मगाए गए हैं। जल्द ही इटारसी में बच्चियों का टीकाकरण किया जाएगा। संभागायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम आयोजित करके टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जाए। और इसमें विधायक गणो एवं जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से बुलाया जाए। सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी एवं गैर सरकारी व्यक्ति जो टीके का खर्च वहन कर सकते हैं उन्हें स्वयं के व्यय से अपनी बच्चियों को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाए वही जो व्यक्ति टीका का खर्च वहन नहीं कर सकता है उन्हें रेड क्रॉस या रोगी कल्याण समिति से राशि दिलाकर टीकाकरण का कार्य किया जाए। बताया गया कि संस्थागत प्रसव में प्रदेश में जिले की अच्छी रैंकिंग है।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को दिए जिले की रैंकिंग सुधारने के निर्देश

      स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए संभागायुक्त ने नामांकन एवं स्कूलों के परीक्षा परिणामों पर अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी व्यक्त की और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को निर्देश दिए कि वह नर्मदा पुरम जिले की रैंकिंग में सुधार करें।  बताया गया कि इस वर्ष जनजातीय विभाग द्वारा संचालित स्कूलों एवं छात्रावासों का रिजल्ट स्कूल शिक्षा विभाग से बेहतर रहा है। इस पर संभागायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की।

नागद्वारी मेला में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में रहे

      संभागायुक्त श्री तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए की आगामी दिनों में होने वाले नागदवारी मेला में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति पूर्णता शांतिपूर्ण एवं नियंत्रण में रहे।  पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेले पर पूरा फोकस है। जोन से पुलिस बल भी बुलाया गया है। संभागायुक्त ने गत दिवस छात्रावास से एक बालिका के अन्यत्र चले जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए की वे महिला पुलिस अधिकारी के द्वारा छात्रावास की छात्राओं एवं छात्रावास अधीक्षकों की काउंसलिंग करना सुनिश्चित करें और उन्हें अच्छे एवं बुरे की पहचान करना समझाएं।

1962 हेल्पलाइन नंबर का प्रचार प्रसार करें

      संभागायुक्त ने निर्देश दिए की पशु चिकित्सा विभाग के 1962 हेल्पलाइन नंबर का गांव गांव एवं आम जनता तक प्रचार प्रसार किया जाए । इस नंबर पर कॉल करने पर एंबुलेंस सीधे घर आती है और बीमार पशुओं का उपचार करती है । उन्होंने सभी विभाग के प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि उनके विभाग में कोई हेल्पलाइन नंबर है तो उसका भी व्यापक प्रचार प्रसार करें ।

नेत्रहीन बच्चों को सामान्य स्कूलों में घुलने मिलने का अवसर दें

      संभागायुक्त श्री तिवारी ने कहा कि नेत्रहीन बच्चों को सामान्य स्कूलों में अवश्य भेजा जाए,  जहा वे सामान्य बच्चों के साथ घुल मिल सके । उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे  ब्रेल लिपि का अध्ययन जरूर करें। साथ ही  सामान्य बच्चों को साइन लैंग्वेज जरूर सिखाएं जिससे वह नेत्रहीन बच्चों के साथ घुल मिल सके ।

अन्य विभागों की समीक्षा

      संभागायुक्त  ने बैठक में लोकसभा गारंटी केंद्र में आने वाले आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए । उन्होंने सामाजिक न्याय विभाग के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिये कि वह आधार से समग्र की लिंकिंग प्राथमिकता से करवाए।  साथ ही उन्होंने वृद्ध आश्रम  एवं निशक्त बच्चों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास करने के निर्देश दिए । संभागायुक्त  ने मोबाइल सिडिग ई केवाईसी और आधार सिडिग समग्र आईडी अपडेट करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि नर्मदा पुरम में पढ़े-लिखे ट्रांसजेंडर को भी आउटसोर्स से यथासंभव काम दिलाया जाए।

      उन्होंने मुख्यमंत्री अन्न दूत योजना की अदतन स्थिति एवं राशन आपके द्वारा योजना पर अब तक  हुई  प्रगति तथा राशन दुकानों की जानकारी ली । संभागायुक्त ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में दिए गए लक्ष्य और उसके अनुरूप हुए कार्यों की समीक्षा की।  उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त प्रकरणों का प्राथमिकता से निराकरण करें ।

       उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खरीदी केंद्र की निरंतर मॉनिटरिंग करें और सभी आवश्यक व्यवस्थाएं खरीदी केदो में सुनिश्चित करें । संभागायुक्त ने  राजस्व अभियान के अंतर्गत नामांतरण बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण को  लंबित ना रखने की हिदायत दी । संभागायुक्त ने उद्योग विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की शासन द्वारा प्राप्त सभी लक्ष्य को प्राथमिकता से पूरा किया जाए और योजनाओं का लाभ बेरोजगार युवाओं को स्व  रोजगार देने में किया जाए ।

      उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वह कृषि ऋण की वसूली प्राथमिकता से करें  । उन्होंने आबकारी विभाग द्वारा किया जा रहे राजस्व वसूली की भी समीक्षा की ।  संभागायुक्त श्री तिवारी ने जिला केंद्रीय जेल के अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे जेल में बंद बंदियों को स्वरोजगार योजनाओं से जोड़  कर उन्हें अलग-अलग प्रकार के रोजगार करने हेतु व्यावसायिक प्रशिक्षण दे । संभागायुक्त  ने  जिला परिवहन अधिकारी को स्कूली बसों की लगातार चेकिंग करने के निर्देश दिए और कहां की महाविद्यालय की बसों की चेकिंग में तेजी लाएं ।

      उन्होंने जिला खनिज अधिकारी को निर्देश दिए कि वह खनिज की रैंकिंग में सुधार करें और जो भी शिकायतें खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की प्राप्त होती है उसकी ट्रैकिंग अनिवार्य रूप से करें।  संभागायुक्त ने जन अभियान परिषद के रिपेयरिंग जोन के बारे में , नर्मदा नदी के संरक्षण के संबंध में जानकारी ली साथ ही  उन्होंने उपसंचालक उद्यानिकी  को निर्देश दिए कि वह विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार से कलेक्टर एवं अन्य लोगों को अवगत कराए तथा इसका व्यापक प्रचार प्रसार भी करें ।  उन्होंने उपसंचालक कृषि को मूंग उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए । साथ ही उन्होंने राजस्व न्यायालय में प्राप्त प्रकरण को गंभीरता से निराकृत करने के निर्देश दिए।

      कलेक्‍टर सोनिया मीना ने बैठक से अनुपस्थित रहने पर वेयरहाउस के प्रबंधक एवं एई हाउसिंग बोर्ड को कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए।



No comments:

Post a Comment

मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  मप्र में मोहन सरकार के दो वर्ष: अतीत, वर्तमान और भविष्य को साथ लेकर चलने का संकल्प एके एन न्यूज नर्मदापुरम// मध्यप...

Post Top Ad

Responsive Ads Here