किन्नरों ने उत्साह के साथ निकाली पारंपरिक भुजरिया शोभायात्रा
किन्नर डीजे और ढोल की धुन पर जमकर थिरके, शोभायात्रा देखने उमड़ा शहर में युवाओं का हुजूम
नर्मदापुरम। श्रावणी पर्व के अवसर पर गुरूवार को प्रदेश भर से आए दर्जनों किन्नरों ने डांस-मस्ती और पूरे उमंग-उत्साह के साथ शहर में भुजरियां पर्व शोभा यात्रा जलूस निकाला। भुजरियां जलूस के मौके पर भोपाल और इंदौर से किन्नरों ने अपनी मनमोहक अदाओं को जलवे बिखेरते हुए सडक पर जमकर डांस किया और लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बिन्दु बने रहे। इस दौरान अधिकांश दर्शकों ने किन्नरों का उत्साहवर्धन करते हुए जमकर पैसे भी न्यौछावर किए। वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस बल तैनात किया गया। जुमेराती स्थित किन्नर मोहल्ले से दोपहर चार बजे भुजरियां समारोह की जोर शोर से शुरूआत हुई। जिसमें विभिन्न मार्गों से नाचते गाते, मस्ती में सराबोर और सजे धजे दर्जनों किन्नरों की टोली देर शाम को सेठानी घाट पहुंची। जलूस जयस्तंभ चौक, अमर चौक, सतरास्ता होते हुए इतवारा बाजार, हलवाई चौक, सराफा चौक, झंडा चौक होते हुए सेठानी घाट पहुंचा। जहां भुजरियों का विसर्जन बड़े ही उत्साह से किया गया। भारतीय संस्कृति की परंपरा का विधिवत निर्वाहन करते हुए किन्नर समुदाय श्रावण पर्व पर भुजरियां शोभायात्रा उत्साह के साथ प्रतिवर्ष निकालते है। किन्नरों के इस आयोजन में शामिल होने के लिए स्थानीय किन्नरों के अलावा मुंबई, भोपाल, इंदौर, हरदा, बैतूल, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन, सीहोर सहित आसपास के जिलों के दर्जनों किन्नर विशेष रूप से उपस्थित थे। जब किन्नरों की टोली शहर की सडकों से डीजे और डोल ढमाकों की धुन पर थिरकते और मस्ती में पूरी तरह डूबकर निकली तो कई जगहों पर जाम की स्थिति बन गई थी। किन्नरों द्वारा फिल्मी स्टाईल में सडक के बीचों बीच डांस करके अपनी अपनी अदाओं से लोगों को रिझाने में फेन्सी डे्स पहने किन्नरों ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। इनमें कोई केटरीना तो कोई प्रियंका तो वही कोई करीना की भूमिका में डांस करके लोगों को आकर्षित करते रहे। जुमेराती किन्नर मोहल्ला से निकले जलूस को देखने हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हो गये। कोतवाली टीआई सौरभ पाण्डेय ने सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी खुद संभालते हुए पूरे समय जलूस की देखरेख करते रहे। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल जगह-जगह तैनात किया गया। जलूस के दौरान पुलिस ने कई रास्तों को डायवर्ड कर दिया ताकि जाम की स्थिति न बने। पुलिस की बेहतर व्यवस्था से किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुई। इस दौरान हजारों लोगों, युवाओं की भीड़ जलूस में उमड़ पड़ी।
कैटरीना, करीना, और सनी लियोनी के गेटप में लगाए ठुमके
श्रावण मास बाद शनिवार को भी विभिन्न स्थानों पर भुजरियों के लोग निकलेेेे। इस कड़ी में गुरुवार को शहर में किन्नरों ने हर साल की तरह इस साल भी परंपरागत तरीके से भुजरियों का जुलूस, चल समारोह निकाला। चल समारोह में सैकडों किन्नर शामिल हुए। जो फिल्म अभिनेत्रियों के साथ ही अन्य तरह के स्वांग रचाए हुए थे। चल समारोह में शामिल होने अन्य शहरों से भी बड़ी संख्या में किन्नर जुटे। सनी लियोनी, कैटरीना कैफ, करीना कपूर, सोनाक्षी सिन्हा के गेटअप में जब किन्नर सडक पर ठुमके लगाते निकले, तो युवा बेकाबू हो गए। पुलिस को भीड़ नियंत्रित करने में मशक्कत करनी पड़ी।
नाच गाकर मनाते है खुशी
किन्नर समुदाय का मुख्य पेशा नाच-गाकर, जीविका उपार्जन करना होता है। भारतीय संस्कृति के प्रत्येक महत्वपूर्ण तीज त्यौहारों पर इनके द्वारा घरों-घर जाकर नाच-गाकर त्यौहार की शुभकामनायें देते है और बदले में लोगों से दान दक्षिणा लेते है। श्रावण के पर्व पर भी भुजरियों का त्यौहार किन्नरों द्वारा पूरे उमंग और उत्साह के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है। सिर पर भुजरियां रखकर किन्नरों की टोली जब नगर की मुख्य सडकों से होकर निकली तब डांस मस्ती का मनमोहक नजारा देखने लायक था। इस अवसर पर फिल्मी गीतों पर डांस करके किन्नर भाव-विभोर हो जाते हैं।
.jpg)
No comments:
Post a Comment