छात्र छात्राओं ने वृक्षों को राखी बांध कर प्रकृति वंदन कार्यक्रम किया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 25 August 2024

छात्र छात्राओं ने वृक्षों को राखी बांध कर प्रकृति वंदन कार्यक्रम किया

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


 छात्र छात्राओं ने वृक्षों को राखी बांध कर प्रकृति वंदन कार्यक्रम किया


नर्मदा पुरम। पर्यावरण संरक्षण के लिए मप्र जन अभियान परिषद जिला संचालित बीएसडब्ल्यू एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं ने वृक्षों को राखी बांध कर प्रकृति वंदन कार्यक्रम किया। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के द्वारा प्रकृति वंदन कार्यक्रम अन्तर्गत पर्यावरण शैक्षणिक संस्था प्रमुख डा भारती मिश्रा ने छात्रों को प्रकृति संरक्षण के विषय में कहा की असंतुलित पर्यावरण को जनमानस के सहयोग से ही सुरक्षित किया जा सकता है। 

हमे अधिक से अधिक पौधों का रोपण किया जावे, साथ में उनकी देख रेख का दायित्व भी हमें करना होगा। वीणा पाणि संस्था अध्यक्ष आनंद नामदेव ने बताया 1730 में राजस्थान जोधपुर जिले के खेजरली ग्राम में रहने वाली अमृता देवी विश्नोई के द्वारा खेजड़ी वृक्षों के संरक्षण के लिए उन्होंने अपने आपको एवं उनके पद चिन्हों पर उनकी तीन बेटियों ने भी अपने प्राणों को त्याग कर शाहिद हो गई।

 नर्मदा महाविद्यालय में ये प्रकृति वंदन कार्यक्रम के सूत्रधार नगर पर्यावरण प्रमुख अमित नामदेव ने पर्यावरण विभाग की गतिविधियों के बारे में बताया इस प्रकृति वंदन महोत्सव कार्यक्रम में हरित घर एवं तीन पी पर कई कार्यक्रम जिला एवं नगर स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में सुमन सिंह,ओम प्रकाश भदौरिया, पर्यावरण पेड़ आयाम प्रमुख्य रामस्वरूप चौहान, पर्यावरण एनजीओ आयाम प्रमुख जितेंद्र ठाकुर, मेंटर्स राजेश गौर, अशोक सोनी, राजेंद्र कुशवाह, सीताशरण पांडे एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अरुण राणा एवं आभार प्रदर्शन नेहा तिवारी किया।

No comments:

Post a Comment

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुसंधान टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपहर्ता 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को अमृतसर से किया दस्तयाब पुलिस अधीक्षक द्वारा अ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here