समेरिटंस विद्यालयों में आन बान शान से मनाया स्वतंत्रता दिवस बारिश की बूंदों के साथ झरता रहा राष्ट्रप्रेम - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 15 August 2024

समेरिटंस विद्यालयों में आन बान शान से मनाया स्वतंत्रता दिवस बारिश की बूंदों के साथ झरता रहा राष्ट्रप्रेम





मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


समेरिटंस विद्यालयों में आन बान शान से मनाया स्वतंत्रता दिवस

बारिश की बूंदों के साथ झरता रहा राष्ट्रप्रेम



नर्मदापुरम। समेरिटंस ग्रुप के सभी विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम, हर्षोल्लास और आन बान और शान से मनाया गया। आसमान से झरती बारिश की हल्की हल्की बूंदों के साथ विद्यालय परिसरों में राष्ट्रप्रेम भी झरता रहा। कार्यक्रम में उपस्थित लोग राष्ट्रप्रेम से सराबोर हो गए। 

ग्रुप के मुख्य विद्यालय सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी में शिक्षाविद गोपाल प्रसाद खड्डर, शिवम शेलम समिति के सचिव संतोष शर्मा, एनसीसी कर्नल दिनेश कनोजिया, डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्रकाश चंद्र उपाध्याय, प्राचार्य प्रेरणा रावत ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। 

इसके अलावा ग्रुप के  सभी विद्यालयों में मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण किया गया, उसके बाद बच्चों ने राष्ट्र भक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। पिपरिया विद्यालय में छात्र परिषद का भी गठन किया गया। 

ग्रुप के सरस्वती परिसर इटारसी में व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल, श्रीमती मनीषा कौर, पार्षद हन्नू बंजारा, पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद चौधरी और प्रभारी प्राचार्य प्रतीक्षा दुबे ने ध्वजारोहण किया। 

ज्ञान विज्ञान परिसर पिपरिया में बीके शेलम दीदी, व्यापार महासंघ के नगर अध्यक्ष गोपाल गंगुड़ा, सरपंच सुरेन्द्र पटेल और प्राचार्य कल्पना शर्मा ने ध्वजारोहण किया। 

आञ्जनेय परिसर माखन नगर में आरके सिंह और प्राचार्य जागृति सिंह ने ध्वजारोहण किया।  श्रीराम परिसर सिवनी मालवा में आरएसएस के भूपेंद्र सिंह और समाजसेवी विजय ठाकुर, प्राचार्य योगेश रिछारिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। 

माता महाकाली परिसर जुमेराती में समिति के सचिव संतोष शर्मा और प्राचार्य निधि दुबे ने ध्वजारोहण किया। शीतला माता परिसर सोहागपुर में एसडीएम विजेंद्र रावत, तहलीसदार अलका एक्का, नायब तहसीलदार अंजू राजपूत और प्राचार्य पिंकी झा ने ध्वजारोहण किया। जबकि मां विजयासन परिसर बायां में सरपंच सीमा पटेल, विहिप के पवन यदुवंशी और प्राचार्य अपर्णा तिवारी ने ध्वजारोहण किया। समूह के सभी विद्यालयों में आज स्वतंत्रता दिवस की धूम रही।

No comments:

Post a Comment

पुलिस अधीक्षक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  पुलिस अधीक्षक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य स्तरीय ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया उद्घाटन इटारसी। राज्य स्तर...

Post Top Ad

Responsive Ads Here