द चैम्प्स फन स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने नृत्य–गीत की शानदार प्रस्तुति दी विद्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 15 August 2024

द चैम्प्स फन स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया ध्वजारोहण के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों ने नृत्य–गीत की शानदार प्रस्तुति दी विद्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया


 


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


द चैम्प्स फन स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया 

ध्वजारोहण के साथ हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम 

बच्चों ने नृत्य–गीत की शानदार प्रस्तुति दी

विद्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया


नर्मदा पुरम। ईशान परिसर स्थित द चैम्प्स फन स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ शाला प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाला को बहुत ही आकर्षक रूप से सजाया गया। 

इस अवसर पर डायरेक्टर श्रीमती जूही चटर्जी , डायरेक्टर श्रीमान सुभाशीष चटर्जी, स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मोना चटर्जी सहित पालकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अभिभावकों ने बच्चों का करतल ध्वनि से उत्साहवर्धन किया। शाला प्राचार्य डॉ. आशीष चटर्जी ने अपने स्वागत भाषण में देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण रखने और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए। 

इसके पश्चात बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम जैसे गीत, नृत्य, भाषण, फैंसी ड्रेस, कविता आदि की रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। उप प्राचार्य सुश्री स्नेहा शर्मा ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम की प्रभारी श्रीमती सीमा संगेवार व श्रीमती मनाली जायसवाल रही। मंच का संचालन श्रीमती रीना मालवीय, सुश्री खुशी पटेल तथा सुश्री मनीषा तोमर ने किया। सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने राष्ट्रीय पर्व को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान दिया।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here