मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
स्वतंत्रता हमारी विरासत और हमारा गौरव है इसे अक्षुण्ण बनाए रखना हमारा परम दायित्व है –पी के चटर्जी
मुख्यातिथि के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया।
नर्मदा पुरम। 15 अगस्त 1947 का दिन भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के सदियों के संघर्ष बलिदान और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है। इसी भावना के साथ ही स्प्रिंगडेल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल नर्मदापुरम में 78वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि पी.के.चटर्जी, चेयरमैन, संज्ञा शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति एवं डायरेक्टर श्रीमती प्रोनोति चटर्जी उपस्थित रही। मुख्यातिथि के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में छात्रों ने राष्ट्रगान गाया।
स्वागत भाषण प्राचार्य श्रीमति मोना चटर्जी ने प्रस्तुत किया। देशभक्ति के इसी वातावरण में विद्यालय के एनसीसी व स्काउट–गाइड दलों ने स्कूल बैंड की धुन पर शानदार परेड का प्रदर्शन किया। इसके साथ अन्य कार्यक्रम जैसे देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण, नृत्य व संगीत के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नन्हे - मुन्ने बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस के अंतर्गत हमारे देश के वीर शहीदों को याद कर श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य आकर्षण ’नाचो नाचो' गीत पर आधारित नृत्य प्रस्तुति रही। कार्यक्रम में डायरेक्टर सुभाशीष चटर्जी, उपप्राचार्य श्रीमती लक्ष्मी पलोहिया, जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी एवं अभिभावक गण उपस्थित रहे। आभार प्रदर्शन जनरल मैनेजर श्रीमती सोनल सोखी द्वारा किया गया। अंत में मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई। कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक भूपेंद्र बड़कुर, निमिष कुरेले, गजेंद्र सिंह, सुश्री दीपिका वर्मा, श्रीमती कंचन रायचंदानी थे। कार्यक्रम में संपूर्ण शाला परिवार उपस्थित रहा।


No comments:
Post a Comment