मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ पीसी नरवरे द्वारा ध्वजारोहण किया गया
प्राचार्य डॉ पीसी नरवरे ने कहा कि पांच नवीन पाठ्यक्रम संस्था में प्रारंभ होने जा रहे हैं
नर्मदापुरम। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महाविद्यालय परिवार में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ पीसी नरवरे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सभी अधिकारी कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
संस्था के विकास के लिए डॉ पीसी नरवरे ने कहा कि नवीन पांच पाठ्यक्रम संस्था में प्रारंभ होने जा रहे हैं। संस्था की उपलब्धि के लिये सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी और सभी को मन लगाकर कार्य करने का संकल्प दिलाया गया । आगे उन्होंने कहा कि संस्था विकास में सभी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे ।
इस हेतु सभी ने संकल्प लिया संस्था के विभाग अध्यक्ष आरआर चंद्राकर, देवेश तिवारी और संस्था के सभी अधिकारी कर्मचारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। इस अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को संस्था के विकास के लिए संकल्प दिलाया गया कि हम सब मिलकर संस्था में कार्य करें। इस अवसर पर नकुल सिंह, सूरज राय बोले, दीपक मालवीय, नीति राज, कछुआ सहित मनोज गौर रुद्र कुजूर, पल्लवी मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन देवी प्रसाद मैहर के द्वारा किया गया।
.jpg)
No comments:
Post a Comment