मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
कलकत्ता चिकित्सा महाविद्यालय में डाक्टर की बर्बर हत्या के विरोध मे प्रायवेट डाक्टरों की हड़ताल
समस्त प्राइवेट आई.एम.ए. के चित्किसकों द्वारा ओ.पी.डी. सेवाएं व रूटीन सर्जरी कि सुविधाएं प्रदान नहीं की जावेगी
हड़ताल के दौरान आपातकालीन/ इमरजेंसी सुविधाएं यथावत रहेगी
नर्मदा पुरम। कलकत्ता की चिकित्सा महाविद्यालय में युवा महिला डॉक्टर की बर्बर हत्या के विरोध में केन्द्रीय आई.एम.ए.के. आव्हान पर दिनांक 17/08/24 को सुबह 06:00 से अगले दिन 18/08/24 सुबह 06:00 बजे तक समस्त प्राइवेट आई.एम.ए. के चित्किसकों द्वारा ओ.पी.डी. सेवाएं व रूटीन सर्जरी कि सुविधाएं प्रदान नहीं की जावेगी । इस हड़ताल के दौरान आपातकालीन/ इमरजेंसी सुविधाएं यथावत रहेगी । उक्त जानकारी अध्यक्ष डॉ अतुल सेठा सचिव डॉ आरके गकखर ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।
[

No comments:
Post a Comment