दरिंदों को चौराहे पर सजा मिलना चाहिए , मैं दोनों सदनों में इस बात को रखूंगी- माया नारोलिया सोसाइटी में डा. बेटी को न्याय नहीं मिला तो यह जंगल राज होगा- डॉ पांडे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और ओब्स एंड गायनी सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, 20 August 2024

दरिंदों को चौराहे पर सजा मिलना चाहिए , मैं दोनों सदनों में इस बात को रखूंगी- माया नारोलिया सोसाइटी में डा. बेटी को न्याय नहीं मिला तो यह जंगल राज होगा- डॉ पांडे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और ओब्स एंड गायनी सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन


 


मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


दरिंदों को चौराहे पर सजा मिलना चाहिए , मैं दोनों सदनों में इस बात को रखूंगी- माया नारोलिया

सोसाइटी में डा. बेटी को न्याय नहीं मिला तो यह जंगल राज होगा- डॉ पांडे

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और ओब्स एंड गायनी सोसायटी ने सौंपा ज्ञापन


नर्मदा पुरम। पश्चिम बंगाल में ट्रैनी डॉक्टर से हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और ओब्स और गायनी समिती के तत्वाधान में मंगलवार को राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया को ज्ञापन सौंपा गया। मेडिकल की छात्रा के साथ हुए बलात्कार और जघन्य हत्याकांड को लेकर शहर के सभी डॉक्टर्स जिला चिकित्सालय में इकट्ठा हुए और फिर सांसद के निवास स्थल पहुंचे। जहां पर उन्होंने डॉक्टर को न्याय दिलाने के लिए ज्ञापन सौंपा। डॉक्टरों का कहना था कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलना चाहिए और चौक चौराहे पर उन दरिंदों को सजा मिलना चाहिए। इस मौके पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और ओब्स एंड गायनी सोसायटी के पदाधिकारी मौजूद थे। 

 सोसायटी की अध्यक्ष डॉ ऋचा पहारिया इंडियन मेडिकल सोसायटी के सदस्य डॉ सुनीता पांडे, डॉ अतुल सेठा, डॉ पुरोहित, डॉ वर्षा खंडेलवाल, डॉक्टर श्रुति मालवीय, डॉ चौबे , डॉ दुबे ,डॉ गुरबानी, डॉ अभिषेक, डॉ अग्रवाल डॉ राजकुमार गक्खर ,डॉ जैन, डॉ गुप्ता, डॉ सविता मुकाशी, डॉ बिंदु जोसेफ, डॉ क्षमा जैन, डॉ विनय दुबे, डॉ जयंत हरणे, डॉ राजेश महेश्वरी, डॉ जेपी मालवी, डॉ श्रवण मालवी, डॉ उमंग अग्रवाल, डॉ श्रीराम अग्रवाल, डॉ ऋषिकांत दुबे, डॉ एसके पुरोहित, डॉ राजेश पाटील, डॉ राजीव मालवी, डॉ अभिषेक जैन सहित नर्मदा पुरम इटारसी और अन्य जगह के इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और ओब्स एंड गायनी समिति के सदस्य मौजूद थे।


राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से न्याय की करेंगे मांग

इस मौके पर नारोलिया ने कहा कि आईएमए ने यह ज्ञापन दिया है यह बहुत महत्वपूर्ण है। यह एक कागज नहीं है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी चीज है। मैं पूरी ताकत के साथ ट्रैनी डॉक्टर को न्याय दिलाऊंगी। यह जो दर्दनाक घटना हुई वह भी ऐसे राज्य में हुई जहां महिला मुख्यमंत्री है, यह गलत है। कार्य स्थल पर सुरक्षा होना चाहिए। हमारी केंद्रीय सरकार प्रधानमंत्री इसके लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं । मैं संगठन को विश्वास दिलाता हूं कि एक महिला की तकलीफ को समझती हूं और उन दरिंदों को तड़पा तड़पाकर चौक चौराहे पर सजा मिलना चाहिए। यह बात में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी कहूंगी और उन्हें ज्ञापन दूंगी। इसके साथ ही दोनों सदन राज्यसभा और लोकसभा में भी इस मामले को उठाऊंगी। आज हम सब दुखी हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हमारे लिए दूसरे भगवान हैं । हमें नया जीवन देते हैं उनकी पूरी सुरक्षा होना चाहिए और मैं इसके लिए आगे अपनी बात रखूंगी।


फास्ट ट्रैक कोर्ट में जल्द हो निर्णय- डॉ श्रीमती सुनीता पांडे

डॉ श्रीमती सुनीता पांडे ने कहा कि हम के सभी पदाधिकारी यहां यह मांग करने आए हैं कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस केस को जल्द से जल्द निपटाना चाहिए। इसमें कोई राजनीति नहीं होना चाहिए। चौक चौराहे पर दरिंदों को फांसी दी जाए ,तभी यह बच्चे डरेंगे। डॉक्टर के साथ हुई इस घटना ने सभी को परेशान कर दिया है। हम अपनी बच्चियों को बाहर डॉक्टर बनाने कैसे भेजेंगे। सोसाइटी में न्याय नहीं मिला तो यह जंगल राज होगा, इसलिए जल्द से जल्द न्याय मिलना चाहिए।


प्रोटेक्शन एक्ट हो लागू, इंटरनेट पर लगे अंकुश -डॉ ऋचा

ओब्स एंड गायनी सोसायटी की अध्यक्ष डॉक्टर रिचा पहारिया ने कहा कि इस हत्याकांड का निराकरण फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराया जा। वहीं इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए।  और संसद में डॉक्टरों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट बिल पास होना चाहिए जिससे सभी की सुरक्षा हो सके। महिला के साथ गलत नहीं होना चाहिए। सुरक्षित समाज होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर भी अंकुश लगाना जरूरी है। एक खास उम्र और नियम होना चाहिए और सब कुछ खुला नहीं होना चाहिए। नियम के अनुसार ही इंटरनेट चलाने की परमिशन दी जानी चाहिए।


हमें नर्सिंग और पैरामेडिकल सहित सभी महिला की सुरक्षा चाहिए

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्य डॉ अतुल सेठा ने  कहा कि मेडिकल क्षेत्र में 70 प्रतिशत महिलाएं काम करती हैं । हमारे नर्सिंग और पैरामेडिकल क्षेत्र में महिलाएं काम कर रही हैं। उनकी सुरक्षा चाहिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षित स्थान होगा तो महिलाएं अच्छे से कम करेंगी ।आई एम ए ने पूरे देश में हड़ताल की जो की सफल रही और डॉक्टर को न्याय मिलना चाहिए।




No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here