मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
वाहनों का जांच अभियान जारी, 42 वाहनों पर 70500 हजार का किया चालान बिना स्टापेज रुकने वाली यात्री बसों पर आरटीओ तथा यातायात की संयुक्त कार्यवाही
नर्मदा पुरम। मंगलवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार नर्मदापुरम शहर में निर्धारित स्थान पर ही सवारी बसे यात्रियों के लिए रुक सकती है, प्रशासन के लगातार निर्देश के बाद भी यात्री बसे अन्यत्र स्थान पर रुक कर सवारी भर रही है जिससे बेवजह जाम की स्थिति निर्मित होती है,
इसी के तहत मंगलवार को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न मार्गो पर आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान तथा यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में बिना निर्धारित स्थान पर रुक रही बसों पर जप्ती की कार्यवाही की गई, तथा अन्य वाहनों में काली फिल्म, मानक स्तर पर नंबर प्लेट न होने पर या नंबर प्लेट को अन्य डिजाइन से बना होने पर कार्यवाही की गई, देर शाम तक चली इस संयुक्त कार्यवाही में कुल 4 बसों को बिना स्टापेज रुकना पाया गया ।जिन्हे जप्त किया गया,तथा अन्य बसों और छोटे वाहनों में कमी पाए जाने पर कुल 42 चालानों से 70500 हजार की चालानी कार्यवाही की गई, पूर्व में भी बसों पर बिना स्टापेज सावारी भरने पर जप्ती की कार्यवाही की गई थी, आरटीओ अधिकारी ने बताया की जब तक यात्री बसें निर्धारित स्थान के अलावा अन्यत्र स्थानों पर रुकना बंद नहीं करती, तब तक जप्ती तथा चालानी कार्यवाही जारी रहेगी, आरटीओ तथा यातायात डीएसपी के द्वारा जिले के सभी यात्री गणों से निवेदन किया गया है की निर्धारित स्थानों से ही बसों में सफर करें तथा बस चालको से निर्धारित स्टापेज के अलावा अन्य स्थान पर बस रुकने का आग्रह न करें। नर्मदापुरम शहर में यह स्थान है बसों के रुकने के लिए निर्धारित - 1. गैरेज लाइन के सामने भोपाल तिराहा। 2. मीनाक्षी चौक में नाले के पास के पास। 3. हरियाली चौक। 4. पुलिस लाइन के सामने, होम गार्ड मंदिर के पास।
5 मालाखेड़ी चक्कर रोड पर ब्रजवासी मिष्ठान के सामने। 6. भोपाल चौराहा।
7. कोर्ट जिला जेल के सामने पिपरिया रोड।
8.आबकारी विभाग के सामने 9. श्रेया पैथालॉजी के सामने आनंद नगर।

.jpg)
No comments:
Post a Comment