सांसद दर्शन सिंह की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक संपन्न उत्तम गुणवत्ता की संचार व्यवस्था के सांसद ने दिये निर्देश घर घर पहुंचे बीएसएनएल नेटवर्क - दर्शन सिंह चौधरी - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, 20 September 2024

सांसद दर्शन सिंह की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक संपन्न उत्तम गुणवत्ता की संचार व्यवस्था के सांसद ने दिये निर्देश घर घर पहुंचे बीएसएनएल नेटवर्क - दर्शन सिंह चौधरी


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


सांसद दर्शन सिंह की अध्यक्षता में दूरसंचार सलाहकार समिति  की बैठक संपन्न 

उत्तम गुणवत्ता की संचार व्यवस्था के सांसद ने दिये निर्देश

घर घर पहुंचे बीएसएनएल नेटवर्क - दर्शन सिंह चौधरी 


इटारसी - दूरसंचार सलाहकार समिति जिला नर्मदापुरम की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जीएम राजकुमार घनेना के द्वारा जानकारी दी गई की संचार विभाग ने जीरो सिग्नल वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां सिग्नल पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है। तहसील के अनुसार सभी ग्रामों को बीएसएनएल की संचार सेवा से जोड़ने की योजना है। पहले 4जी सेवा आयात पर निर्भर थे लेकिन अभी 4जी सेवा पूर्णतः स्वदेशी है। जिससे देश को अरबों रुपयों का फायदा सीधे तौर पर हो रहा है।

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद एवं टेलीकॉम एडवाइजरी कमेटी के अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी ने कहा की भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही उद्यमी योजना के अंतर्गत सभी युवाओं को जोड़ा जाए जिससे युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो एवं सरकार भी अधिक से अधिक क्षेत्र में बीएसएनएल सर्विस को पहुंचा सके। हमारे क्षेत्र के लोकप्रिय धार्मिक स्थल तिलक सिंदूर एवं चुरना बाबा मंदिर में बीएसएनल नेटवर्क की पहुंच नहीं है। 

वहां पर बीएसएनल नेटवर्क पहुंचे साथ ही साथ ऐसा प्रयास रहे की क्षेत्र के प्रत्येक घर में बीएसएनल का नेटवर्क पहुंचे और जिला नर्मदापुरम पूरे देश में एक उदाहरण पेश करे जिससे हम बीएसएनल नेटवर्क को पुनः नंबर वन के स्थान पर ले जाने का काम कर सकें। सभी कर्मचारी अपने सुविधाओं के साथ-साथ जन सुविधा को भी केंद्र में रखें एवं अधिक से अधिक ट्रेनिंग प्रोग्राम हो जिससे जनता का जुड़ाव सरकारी संपत्ति को संरक्षित करने हेतु बन सके। हम सभी मिलकर क्षेत्र को विकास की दिशा में लेकर जाने का काम करें।

बैठक में स्थानीय विधायक  सीता शरण शर्मा, इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जीएम राजकुमार घनेना, डीजीएम राहुल स्थापक, एससी बुंदेला सहित बीएसएनएल के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार-प्रसार वाहन रवाना किया गया

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  नेशनल लोक अदालत के लिए प्रचार-प्रसार वाहन रवाना किया गया नर्मदापुरम। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश और मध...

Post Top Ad

Responsive Ads Here