मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस संदीपनी परिसर में महाआरती, सांस्कृतिक आयोजन संपन्न
नर्मदापुरम। समेरिटंस ग्रुप ऑफ स्कूल्स में गणेशोत्सव के दौरान सोमवार को संदीपनी परिसर मालाखेड़ी विद्यालय में महाआरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रुप के सभी विद्यालयों के शिक्षक और शिक्षिकाओं सहित विद्यार्थियों ने धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्री प्राइमरी विद्यालय के बच्चों ने गणेश स्तुति पर मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया।
एकल गान में प्रथम पुरस्कार पारस परदेशी,द्वितीय शिवम कुमार पिपरिया, तृतीय विनीता मेम माखन नगर, समूह गान में प्रथम पुरस्कार आञ्जनेय परिसर माखन नगर, द्वितीय मां सरस्वती परिसर इटारसी, तृतीय माता महाकाली परिसर जुमेराती को दिया गया। पुरस्कार वितरण डायरेक्टर डा आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, संतोष शर्मा, प्रकाश चंद्र उपाध्याय ने किया। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। अंत में महाआरती का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment