राजा मोहल्ले से बाबा रामदेव की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई
शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस राजा मोहल्ला पहुंची
श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर किया, शोभायात्रा का भव्य स्वागत
नर्मदा पुरम। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्थानीय राजा मोहल्ला रामदेव बाबा दरबार से भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई। जो कि शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस राजा मोहल्ला पहुंची शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर रामदेव बाबा के अवतरण दिवस पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पर पालकी शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।
राजा मोहल्ला स्थित रामदेव बाबा दरबार के सेवक बंटी तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि भाद्रपद माह शुक्ल पक्ष द्वितीया को रामदेव बाबा का अवतरण दिवस श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया। रामदेवरा सरकार के अवतरण दिवस पर राजा मोहल्ला स्थित मंदिर में विशेष पूजा अर्चना एवं अनुष्ठान किया गया। इसके पश्चात राजा मोहल्ला से भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई, जो की सराफा चौक, मोरछली चौक, इतवारा बाजार, सतरास्ता, हलवाई चौक, होते हुए वापस राजा मोहल्ला पहुंची। जहां पर श्रद्धालुओं को महा प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर बंटी तोमर, धीरज तोमर, प्रताप तोमर सहित भारी संख्या में श्रद्धालु एवं महिला पुरुष विशेष रूप से उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment