मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
लोकसभा में नेता विपक्ष पर अशोभनीय टिप्पणी करने को लेकर, आपराधिक प्रकरण दर्ज करने थाने में दिया आवेदन
नर्मदा पुरम। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पर अशोभनीय टिप्पणी करने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु नगर कांग्रेस कमेटी ने थाने में दिया आवेदन नर्मदापुरम नगर कांग्रेस द्वारा कोतवाली में आवेदन देकर लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में देश के नंबर वन आतंकी, देश तोड़ने वाला व्यक्ति एवं बम बारूद बनाने वाले जैसे अशोभनीय टिप्पणी करने वाले केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह एवं उत्तरप्रदेश के मंत्री रघुराज सिंह पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की एवं नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की जिसके परिवार का इतिहास देश के लिए कुर्बानीयों से भरा पड़ा है।
फैजान उल हक ने कहा कि राहुल गांधी की रगों में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी का एवं स्वर्गीय राजीव गांधी का खून है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी है। ऎसे व्यक्ति के लिए इस प्रकार की टिप्पणी अति निन्दनीय एवं नाकाबिले बर्दाश्त है। इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, नेता प्रतिपक्ष नपा अनोखी राजोरिया, फैजान उल हक, विजेन्द्र राजपूत, दीपक सिसोदिया, प्रताप राजपूत, कपिल यादव, सचिन निगोते ने नगर निरीक्षक सौरभ पांडे से मुलाकात कर आवेदन सौंपा।
No comments:
Post a Comment