बंगाली समाज की महिलाओं ने मनाया सिंदूर खेला उत्सव - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 13 October 2024

बंगाली समाज की महिलाओं ने मनाया सिंदूर खेला उत्सव




मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 


बंगाली समाज की महिलाओं ने मनाया सिंदूर खेला उत्सव


एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम।  मां दुर्गा की अहेतुक कृपा से सामाजिक बंधुओं ने बंगाली संस्कृति के अनुसार विधि–विधान से दुर्गा पूजा आयोजन कर हमारी प्राचीन संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखने हेतु प्रति वर्षानुसार दुर्गा पूजा का आयोजन किया। इस दौरान तीसवें वर्ष कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा तैयार की गई प्रतिमाओं और कोलकाता से आए हुए पुरोहितों द्वारा संपन्न किए गए शास्त्रोक्त पूजन विधि जैसे देवी बोधन व आमंत्रण अधिवास, नव पत्रिका प्रवेश, सप्त नदियों के जल से स्नान, अस्त्र दान, धुनुची आरती, संधि पूजा अग्निहोत्र कुमारी पूजन, अपराजिता पूजा, दर्पण विसर्जन जैसी विभिन्न पूजाओं के बाद अवसर आया जब मायके आकर और सबके साथ आनंद उत्सव मनाने के पश्चात मां दुर्गा और उनके साथ आईं उनकी दो पुत्रियां लक्ष्मी, सरस्वती तथा दो पुत्र कार्तिकेय और गणेश के साथ अपनी ससुराल वापस जाने के पूर्व और दुर्गोत्सव के अंतिम पायदान पर विजया दशमी के पावन पर्व पर सनातनी महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सभी महिलाएं विशेष रूप से शामिल हुईं।

इस उत्सव में मां दुर्गा को मायके से विदाई के समय सिंदूर लगाने के बाद सभी सुहागिने एक दूसरे को सिंदूर लगाने में उत्साह, आनंद और ढाक ढोल की थाप पर नृत्य से सिंदूर से होली खेलने जैसा दृश्य तैयार कर देती हैं। 

इस अवसर पर आप मां दुर्गा को वरण करने और उन्हें विदा करने की इस अनूठे उत्सव में पूजा की थाली में सिंदूर की डिब्बी, मिठाई और पान का पत्ता लेकर उपस्थित हुईं।सिंदूर खेला के पश्चात विसर्जन शोभायात्रा में समाजिक बंधु सपरिवार बड़ी संख्या में शामिल हुए। प्रतिमा विसर्जन के पश्चात शान्ति जल और सम्मेलन का आयोजन हुआ।


No comments:

Post a Comment

राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ   राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिवस गांव में नशा मुक्ति अभियान को लेकर रैली निकाली एके एन न्यूज नर्मदा पुरम । ...

Post Top Ad

Responsive Ads Here