मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
*नर्मदा पुरम। आबकारी विभाग के अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत 120 केन अंग्रेजी शराब बियर एवं अवैध शराब परिवहन करते हुए एक स्कूटी जप्त कर आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) के अंतर्गत कार्यवाही कर प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया जप्त शराब एवं वाहन की अनुमानित कीमत 62000/- साथ जिले मे संचालित मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय दर MRP से MSP के मध्य न पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 6 मदिरा दुकानों पर कार्यवाही कर विभागीय कायम किए*
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध कार्यवाही एवं जिले में संचालित शराब के नियमनुसार संचालन के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वृत* नर्मदापुरम ' अ ' आबकारी टीम द्वारा ग्राम चंद्रपुरा के समीप संदेह के आधार पर एक दोपहिया वाहन को रोककर तलाशी ली गई | तलाशी में एक दोपहिया वाहन से एक बोरी में 96 केन बीयर एवं स्कूटी की डिक्की में 24 केन बीयर पाई गई,|इस प्रकार कुल 120 बियर केन जप्त की गई |, एक केन की धारिता 500 ml होने से कुल मात्रा 60 लीटर पाई गई,| वाहन चालक ने नाम पूछने पर अपना नाम अभिषेक मेहरा पिता किशोरी लाल मेहरा निवासी आजमगढ़ होना बताया| मौके पर संपूर्ण कार्यवाही कर कार्यवाही का वीडियो आदि बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर ,जप्त बियर एवं वाहन कब्जे आबकारी लेकर आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 (क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया | जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 62000 /- है | साथ ही जिले मे संचालित मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय दर MRP से MSP के मध्य न पाए जाने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 6 मदिरा दुकानों पर कार्यवाही कर विभागीय कायम कर कार्यवाही प्रचलित है
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार , आबकारी मुख्य आरक्षक रघुवीर प्रसाद निमोदा आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे ,गणपति बोबडे ,योगेश महोबिया ,मोहन यादव का सराहनीय योगदान रहा | *आबकारी दल द्वारा सूचना संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी *
No comments:
Post a Comment