मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
अवैध शराब विक्रय निर्माण के विरुद्ध माखननगर एवं इटारसी में आबकारी विभाग ने की कार्यवाही
कार्यवाही में 1560 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर अनुपयोगी किया एवं 50 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त
आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण किए पंजीबद्ध, जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 165000 रूपये
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा परिवहन, निर्माण ,विक्रय एवं संग्रहण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत वृत नर्मदा पुरम बी के ग्राम आरी थाना माखन नगर क्षेत्र में दबिश कार्रवाई के दौरान कृषि फार्म के अलग-अलग पर क्षेत्र में लगभग 1050 किलोग्राम लावारिस अवैध महुआ लहान बरामद कर नष्ट किया एवं 30 लीटर महुआ शराब जप्त कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपियों की तलाश जारी है। उक्त कार्रवाई में अवैध महुआ लहान एवं मदिरा की कुल कीमत 110000 रुपए आंकी गई है।
इसी प्रकार 16 दिसंबर को इटारसी शहर के नाला मोहल्ला में कार्यवाही की गई। जिसमें हाथ भट्टी मदिरा 20 लीटर एवं 510 किलोग्राम महुआ लहान जप्त कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही कर 2 प्रकरण कायम जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 55000/- रुपए बताई गई।
आज की कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत नर्मदापुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी , कृष्णकुमार पड़रिया आबकारी आरक्षक गणपति आरक्षक मनोज रघुवंशी, विकास लोखंडे सैनिक राम अवतार बोबडे,भावना यादव एवं सैनिक मोहनलाल का विशेष योगदान था ।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिरों से निरंतर सूचनाएं प्राप्त कर जिले में आबकारी टीमों द्वारा अवैध मदिरा के खिलाफ कार्यवाइयां की जा रही हैं एवं आगे इसी प्रकार आगे भी जारी रहेंगी।

No comments:
Post a Comment