*आई.टी.आई. मे निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का किया आयोजन
एकेएन न्यूज़ नर्मदा पुरम। जिला आयुष अधिकारी डॉ.विमला गढवाल के निर्देशानुसार मंगलवार को शासकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के तत्वाधान में ITI में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे चिकित्सालय के आरएमओ.डाॅ.श्रीराम करोंजिया के मार्गदर्शन मे डॉ ललिता ऊईके (A.M.O.) एवं श्रीमती बबिता सोलंकी, जयनारायण कटारे, कु .प्राची यादव, श्रीमती वर्षा यादव द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया एवं निशुल्क आयुर्वेद औषधियां वितरित की गई तथा रोगियों को आयुर्वेदिक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गयी।
शिविर में त्वचा रोग,ज्वर, कास, श्वास ,प्रतिश्या, श्वेत प्रदर, अत्यार्तव, वातरोग, सन्धिवात, नेत्र रोग, कण्ठरोग कर्ण रोग, मानस रोग अस्थि रोग और उदर रोग, रक्ताल्पता कृमि आदि विभिन्न रोगों के मरीजों का परीक्षण किया गया।, इस दौरान ITI महाविद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे। शिविर मे कुल 141 छात्र एवं छात्राओं का परीक्षण कर निःशुल्क औषधि दी गई एवं प्रकृति परीक्षण किया गया।
No comments:
Post a Comment