मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
षष्ठम दिवस की लीला में सांसद नारोलिया, नपाध्यक्ष नीतू यादव ने की पूजा-अर्चना
नर्मदापुरम। सोमवार को रासलीला महोत्सव में सांसद श्रीमती माया नारोलिया, नपाध्यक्ष नीतू यादव, डा आशुतोष शर्मा ने युगल सरकार की पूजा अर्चना की। आज पनघट लीला का दर्शन कराया गया। आज लीला में नगर के धर्माचार्य आचार्य अजय दुबे का सम्मान किया गया।
छप्पन भोग आज, अंतिम दिवस होगी होली
सप्तम दिवस मंगलवार को छप्पन भोग लीला का दर्शन होगा। जबकि समापन दिवस बुधवार को बृज की होली की लीला होगी।
No comments:
Post a Comment