माँ ललिता आश्रम में 108 श्रीमद् भागवत मूल पाठ 108 ब्राह्मणों के द्वारा
संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की निकाली भव्य शोभायात्रा
नर्मदा पुरम। नर्मदा जयंती के शुभ अवसर पर माँ ललिता आश्रम पंचवटी परिसर में भागवत कथा प्रारंभ हुई दिव्य भव्य शोभायात्रा विवेकानंद घाट से माँ ललिता आश्रम पहुंची शोभायात्रा में उत्कर्षिणी अखाड़े की बालिकाओं ने शोभा यात्रा के मध्य दिव्य बल प्रदर्शन किया साथ ही महाराणा प्रताप स्कूल के विद्यार्थीगण व सभी भक्त यजमान प्रसन्नता पूर्वक सम्मिलित हुए ।
आचार्य पंडित अजय दुबे ने बताया कथा रोहतक से पधारे आचार्य श्री 1008 श्री महामंडलेश्वर परम पूज्य सद्गुरुदेव विश्वेश्वरानन्द गिरी महाराज के मुखारविंद से ज्ञान गंगा कथा 4 फरवरी से 10 फरवरी 2025 तक प्रवाहित होगी।
कथा के साथ में 108 ब्राह्मण देवता 108 यजमानों के पितरों के निमित मूल पाठ करेंगे। इस आयोजन का यह तृतीय वर्ष है परंतु प्रथम बार 7 फरवरी को निशुल्क सामूहिक विवाह भी संपन्न किया जा रहा है। मां ललिता आश्रम सेवा समिति ने सभी भक्तजनों से श्री मद्भागवत अष्टोत्तरशत् कथा में प्रतिदिन दोपहर 2:00 से 5:00 तक मां ललिता आश्रम पंचवटी परिसर में पधारने का निवेदन किया है।
No comments:
Post a Comment