जिला सामाजिक समरसता मातृशक्ति आयाम द्वारा समभाव चुनरी यात्रा, निकली गई
नर्मदा पुरम। सामाजिक समरसता मातृशक्ति आयाम द्वारा चुनरी यात्रा निकाली गई एवं ग्रीन सिटी गार्डन से यह चुनरी 400 मातृशक्ति के द्वारा स्थानीय कोरीघाट पर जाकर मां नर्मदा की पूजन के साथ पल्ली पार तक मां नर्मदा को चढ़ाई गई।
इस दौरान सामाजिक समरसता सोहार्द का संदेश देते हुए मां नर्मदा के संरक्षण के लिए आव्हान किया मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर एक दूसरे को सौभाग्य सामग्री वितरण कर शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर प्रताप नगर रसूलिया स्थित शिव मंदिर की सभी श्रद्धालु बहने उपस्थित रही एवं जिला समरसता मातृशक्ति टोली उपस्थिति रही।
No comments:
Post a Comment