मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
नर्मदा को प्रदूषण से बचाने आराध्या टीम ने बांटे घी बाती आटे के दिए
नर्मदापुरम। पतित पावनी जीवनदायनी शिव पुत्री माँ नर्मदा के जन्मोत्सव पर मंगलवार को प्रदूषण से मुक्त रखने का संदेश देते हुए बच्चों ने विवेकानंद नर्मदा घाट पर आटे से बने घी के दीपक निःशुल्क वितरित किए।
नर्मदा जयंती पर दीपक वितरण कार्यक्रम की सूत्रधार 12 बर्षीय आराध्या चौधरी मित्र मण्डली का यह चौथा साल है। घर पर आटे से बनाये घी बाती के करीब 500 दीपक नर्मदापुरम विवेकानंद नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं को बाँटे। ताकि जीवन दायनी माँ नर्मदा को प्रदूषण से बचाने जनमानस में जागरूकता को बढ़ावा मिल सके।
निशुल्क घी के दीपक वितरण करने वालों में आराध्या चौधरी, आदित्री चौधरी, जतिन धाकडे, पीहू शर्मा, शिवांश शर्मा, पुनीत मालवीय, तनु मालवीय, अथर्व शर्मा, सिद्ध नागर, सौरभ साहू, अनवेषा पारे, पीयूष चौहान, शिवम साहू, ऋषि शर्मा आदि शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment