मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही
60 पाव देशी मदिरा प्लेन के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त
30 लीटर हाथ भट्टी शराब 950 किलो ग्राम महुआ लहान जप्त
आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत 171000/- रुपए
नर्मदा पुरम। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में नर्मदा पुरम जिले में अवैध मदिरा, परिवहन, निर्माण, विक्रय एवं संग्रहण के खिलाफ चलाया जा रहे अभियान के तहत आबकारी वृत नर्मदापुरम बी दिनांक 7.02.2025 को रात्रि के समय मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम सांगा खेड़ा बीकर रोड पर नाकेबंदी करने पर एक आरोपी मोटरसाइकिल से परिवहन करता हुआ 60 पाव देसी मदिरा प्लेन शराब छोड़कर भाग गया। अंधेरे के कारण आरोपी की पहचान नहीं की जा सकी। मौके पर पहुंचकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 1 क के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया एवं मोटरसाइकिल के साथ देशी मदिरा 60 पाव जप्त कर कब्जा आबकारी लिया गया ।आरोपी की तलाश की जा रही है। आगे वाहन स्वामी की जांच के लिए मोटरसाइकिल के स्वामित्व के लिए आरटीओ नर्मदा पुरम से जानकारी ली जा रही है। जप्त मदिरा एवं मोटरसाइकिल की कीमत लगभग₹70000 आंकी गई है ।
दिनांक 8.2.2025 आबकारी वृत नर्मदा पुरम बी की टीम के द्वारा माखन नगर क्षेत्र के कुच बंदिया मोहल्ला आवास, कॉलोनी बागरा रोड में दबिश कार्रवाई कर लगभग 600 किलोग्राम अवैध लावारिस महुआ लहान बरामद कर शराब बनाने की आरोग्य किया गया इसके साथ लगभग 25 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई । इसके साथ ग्राम बागरा तवा एवं गुजरवाड़ा में भी कार्रवाई की । जिसमें में लगभग 350 किलोग्राम अवैध महुआ लावारिस अवस्था में नष्ट कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 1 के अंतर्गत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना किया गया। आरोपियों की तलाश की जा रही है एवं तीन आरोपियों से लगभग 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त कर न्यायालय में पेश होने हेतु कहा गया। कार्रवाई में कुल महुआ लहान एवं शराब की कीमत लगभग एक लाख एक हजार रुपए अनुमानित की गई है। उक्त कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक वृत नर्मदा पुरम बी वासुदेवाचार्य त्रिपाठी ,आबकारी आरक्षक धर्मेंद्र बारंगे, योगेश कुमार, भावना यादव ,नगर सैनिक मोहनलाल ,प्रेम भारती एवं दशरथ यादव का विशेष योगदान था ।
जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर द्वारा बताया गया कि पूरे नर्मदा पुरम जिले में अवैध मदिरा परिवहन ,निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के खिलाफ लगातार कार्यवाहियां की जा रही है एवं आबकारी टीमों द्वारा आगे भी कार्यवाहियां जारी रखी जाएंगी।
No comments:
Post a Comment