मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
शिवांशु समेरिटंस के "स्टूडेंट ऑफ दी इयर"
सत्र अवसान दिवस "आपृच्छनम" में विद्यार्थियों को दी सीख
नर्मदापुरम। सत्र अवसान दिवस पर समेरिटंस विद्यालय सांदीपनी परिसर मालाखेड़ी में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए "आप्रच्छनम" का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाओं के साथ उन्हें जरूरी मार्गदर्शन भी दिया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें छात्र शिवांशु गौर को "स्टूडेंट ऑफ दी इयर" घोषित किया गया। परम्परा के अनुसार नवाचार करते हुए विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डायरेक्टर डा आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि गुरुकुल परम्परा में विद्या अध्ययन पूर्ण होने पर गुरु शिष्य को जीवन को सफलतापूर्वक जीने की कामना करते हुए सभी बंधनों से मुक्त करते थे। आज वही अवसर है। उन्होंने कहा भी कालान्तर में इसमें बहुत विद्रूपता आ गई। आज इसमें सुधार करने की आवश्यकता है इसीलिए अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उन्होंने ज्ञान तो अर्जित कर लिया, लेकिन अब समझदार बनने की जरूरत है। आप पाने जीवन के रस्ते स्वयं बनाएं और एक नदी की भांति अनुशासन के मर्यादा के किनारों का निर्माण करें। उन्होंने एक गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बच्चों के अपने खट्टे मीठे अनुभव सुनाए तो शिक्षकों ने भी उन्हें जरूरी सीख दी। कार्यक्रम में प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत, श्रीमती नीलम शर्मा, नीता त्रिपाठी, आरके सिंह, अराक रघुवंशी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सिम्मी झा और हेमा नेचलानी ने किया।
No comments:
Post a Comment