संत श्रीरामजी बाबा मेले की तैयारी शुरू* मेला ग्राउंड का सीएमओ ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 6 February 2025

संत श्रीरामजी बाबा मेले की तैयारी शुरू* मेला ग्राउंड का सीएमओ ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


*संत श्रीरामजी बाबा मेले की तैयारी शुरू* 

मेला ग्राउंड का सीएमओ ने किया निरीक्षण, दिए निर्देश 


नर्मदापुरम्। 10 फरवरी से 25 फरवरी तक प्रारंभ होने वाले संत शिरोमणि श्रीरामजी बाबा मेले की नगरपालिका की टीम द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। मेला ग्राउंड पर नपा की टीम लेआउट डाल रही है। सीएमओ ने निरीक्षण कर लेआउट डाल रहे कर्मचारियों को निर्देश दिए। 

*ले आउट कार्य प्रारंभ*

मेला प्रभारी योगेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। राजस्व सभापति एवं मेला समिति अध्यक्ष निर्मला हंस राय के मार्गदर्शन में शुक्रवार से दुकानों का आवंटन किया जाएगा। विगत दो दिनों से मेला ग्राउंड की सफाई कराई गई है। साथ ही लेआउट डालने का कार्य प्रारंभ हो चुका है। गुरुवार को मेले में झूलों के लिए लेआउट डाला गया।  

*सीएमओ ने किया निरीक्षण* 

मेला ग्राउंड का मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा निरीक्षण किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि लेआउट में स्पेश का ध्यान रखा जाए, जिससे कि श्रद्धालुओं को आने जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। निरीक्षण के दौरान उपयंत्री दीक्षा तिवारी, मेला प्रभारी योगेश सोनी, अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत, दाताराम सगर, सुनील राठौर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

नगवाड़ा में नंदलाला का जन्मोत्सव, झूमे भक्त

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ    नगवाड़ा में नंदलाला का जन्मोत्सव, झूमे भक्त  माखननगर । नंगवाड़ा में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन भगवान श्र...

Post Top Ad

Responsive Ads Here