मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सीएम राईस विद्यालय की छात्रा रुपाली ने गणित ओलंपियाड में राज्य की मेरिट सूची में 30 वा स्थान प्राप्त किया
ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया
छात्रा को पुरस्कार स्वरूप बैग प्रदान किया
नर्मदा पुरम। सीएम राईस पवारखेड़ा विद्यालय की छात्रा रुपाली लोधी ने गणित ओलंपियाड में राज्य की मेरिट सूची में 30 वा स्थान और ज़िले में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर सी एम् राइस विधालय के प्राचार्य संदीपन नीखर ने छात्रा को शाला परिवार की ओर से बधाई दी, साथ साथ छात्रा को पुरस्कार स्वरूप बैग प्रदान कर उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।
No comments:
Post a Comment