मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
समेरिटंस विद्यालय सोहागपुर में हुआ सांस्कृतिक आयोजन, बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने मन मोहा
नर्मदापुरम। समेरिटन्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सोहागपुर शाखा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ विभिन्न खेलों में भाग लिया। विशेष रूप से अभिभावकों के लिए भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति सदस्य राघवेंद्र रघुवंशी थे जबकि विशेष अतिथि के रूप में शैलम दीदी, श्रीमती तारा जायसवाल और समेरिटन्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डॉ.आशुतोष कुमार शर्मा रहे।
इस अवसर पर डा शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को अक्षर ज्ञान कराना मात्र नहीं है। हम बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देते हैं। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. पिंकी झा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पिपरिया प्राचार्य कल्पना शर्मा, विक्रांत खम्परिया भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment