19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा पचमढ़ी नागद्वारी मेला मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए- सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत मेले के सफल संचालन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 28 June 2025

19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा पचमढ़ी नागद्वारी मेला मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए- सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत मेले के सफल संचालन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न


 

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा पचमढ़ी नागद्वारी मेला

मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए- सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत

मेले के सफल संचालन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न


नर्मदापुरम।  प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पचमढ़ी स्थित प्राचीन नागद्वारी मंदिर परिसर में प्रति वर्ष नागपंचमी के अवसर पर आयोजित होने वाला पचमढ़ी नागद्वारी मेला इस वर्ष 19 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। मेले के सफल, सुचारु एवं व्यवस्थित संचालन को लेकर अपर कलेक्टर प्रशासन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री सोजान सिंह रावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में पचमढ़ी मेला समिति के सभी शासकीय अधिकारी कर्मचारी, अशासकीय सदस्य आदि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान श्री रावत द्वारा मेले की समस्त व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की गई तथा मेले से संबंधित सुविधाओं और समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा समस्त विभागीय अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का समयबद्ध निर्वहन सुनिश्चित करें।

बैठक में यातायात व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, स्वास्थ्य सेवाएं, भक्तों की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं आपातकालीन प्रबंधन की गहन समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेले के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं पर्यटक उपस्थित रहते हैं, ऐसे में सभी व्यवस्थाएं सुनियोजित एवं प्रभावी रूप से लागू की जाएं। नागद्वारी मेले के दौरान इस बार साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। साथ ही ड्रोन का उपयोग कर मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रखा जाएगा।

मेला अवधि में मेला स्थल पर चौबीस घंटे दो एम्बुलेंस जिप्सी की सुविधा भी रहेगी। श्री रावत ने सर्व संबंधितो को निर्देशित किया कि सभी श्रद्धा भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।

श्री रावत ने उपस्थित सभी अधिकारियों, मेला समिति सदस्यों एवं सेवा मंडल पदाधिकारियों से कहा कि पचमढ़ी नागद्वारी मेला क्षेत्र की धार्मिक आस्था का प्रतीक है, अतः सभी के सहयोग से इसे शांतिपूर्ण, स्वच्छ और सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किया जाए।



No comments:

Post a Comment

19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा पचमढ़ी नागद्वारी मेला मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए- सीईओ जिला पंचायत सोजान सिंह रावत मेले के सफल संचालन के संबंध में बैठक हुई सम्पन्न

  मनोज सोनी एडिटर इन चीफ 19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा पचमढ़ी नागद्वारी मेला मेले में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए- सीईओ जिला...

Post Top Ad

Responsive Ads Here