मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
भगवान की कृपा कब कैसे होगी कोई नहीं जानता: आचार्य सद्भाव
नर्मदापुरम। जिले के ग्राम ढोड़ई में चल रही सप्त दिवसीय भागवत कथा का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन दिवस पर व्यासपीठ से आचार्य सद्भाव तिवारी ने पांडवों के राजसूय यज्ञ, भगवान श्री कृष्ण के विवाह, पौंड्रक उद्धार, सुदामा प्रसंग, जनक नवयोगेश्वर संवाद व परीक्षित मोक्ष का वर्णन किया गया। सुदामा प्रसंग का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान जब किसी पर कृपा करते हैं तो पता भी नहीं चलता। कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।
No comments:
Post a Comment