डोंगरवाड़ा में उत्साह में मनाया मां नर्मदा प्राकट्योत्सव - AKN News India

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 5 February 2025

डोंगरवाड़ा में उत्साह में मनाया मां नर्मदा प्राकट्योत्सव


 मनोज सोनी एडिटर इन चीफ


डोंगरवाड़ा में उत्साह में मनाया मां नर्मदा प्राकट्योत्सव


नर्मदापुरम। अखंड मंडलेश्वर धाम जगन्नाथ मंदिर डोंगरवाड़ा में  मां नर्मदा प्राकट्योत्सव उत्साह और परम्परागत रूप से मनाया गया। मंदिर के मुख्य अर्चक बाबाजी प्रसाद दास ने बताया कि प्रातः विद्वान विप्र मानस दुबे के आचार्यत्व में  मंदिर के ठाकुर राजा आशुतोष शर्मा, सरपंच माखन कीर और अन्य भक्तों ने मां नर्मदा का अभिषेक किया। उसके बाद मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। 

शाम को नर्मदा तट पर मां की महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु ओर ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान शानदार आतिशबाजी भी की गई। नर्मदा जी का शृंगार सैकड़ों दीपों से क्या गया। रात में मंदिर में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

No comments:

Post a Comment

मनोज सोनी एडिटर इन चीफ  “ सपनों की उड़ान”   10  कंप्युटर सिस्टम लगभग 2.50000/- रुपए के कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्...

Post Top Ad

Responsive Ads Here