मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
2 लाख 60 हजार टैक्स बकाया यात्री बस को किया जप्त
28500 हजार की चालानी कार्यवाही के साथ 1 एम्बुलेंस जप्त
नर्मदा पुरम। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर के आदेश के परिपालन में आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान अपने जांच दल के साथ शुक्रवार को सिवनी मालवा में यात्री बसों के साथ अन्य वाहनों की जांच करने पहुंची, जांच के दौरान एक यात्री बस क्रमांक MP 05P 281 को बिना टैक्स जमा किए संचालित होना पाया गया।
उक्त बस पर लगभग 260000 लाख का टैक्स बाकी पाया गया। जिस पर आरटीओ अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए टैक्स जमा करवाया गया, साथ ही चालानी कार्यवाही की गई, इसी तरह अन्य वाहनों पर ओवरलोडिंग, यात्री किराया सूची, अग्निशमन यंत्र आदि की जांच की गई। कुल 55 वाहनों की जांच की गई जिसमें 15 वाहन यातायात नियम विरुद्ध संचालित पाए जाने पर 28500 हजार की चालानी कार्रवाई की गई। एक एम्बुलेंस वाहन क्रमांक MP 47 DA 0191 बिना वैध दस्तावेजों के चलते पाए जाने पर उक्त वाहन को जप्त कर सिवनी मालवा थाने में सुरक्षार्थ खड़ा करवाया गया।
आरटीओ अधिकारी श्रीमती निशा चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि आरटीओ जांच दल द्वारा लगातार यात्री वाहनों, माल वाहक वाहनों एवं अन्य वाहनों पर लगातार जांच एवं कार्यवाही की जा रही है।


No comments:
Post a Comment