मनोज सोनी एडिटर इन चीफ
सी एम राइज विद्यालय शा कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा होशंगाबाद की छात्रा ने
गणित ओलंयियाईड प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया रूपाली ने फहराया परचम
नर्मदा पुरम। सी एम राइज विद्यालय शा कृषि उमावि विद्यालय पवार खेड़ा होशंगाबाद मध्य प्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग की विंग नंबर 01 प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत क्लास 5th रूपाली लोधी भगवत सिंह लोधी ने 2024 की गणित ओलंयियाईड प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान हासिल किया गया इस अवसर पर कलेक्टर ने एवं जिला परियोजना समन्वयक डॉ राजेश कुमार जायसवाल ने गरिमामय आयोजन कर छात्रा को सम्मानित किया। इस अवसर पर जन शिक्षण केंद्र प्रभारी कमलेश कटारे बेटी की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया। प्रधान पाठिका श्रीमती संगीता बघैल ने जानकारी देते हुए बताया है कि विद्यालय प्रबंधन की देख रेखा एवं शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित करने के साथ-साथ इस तरह की आयोजन करने में भी स्टाफ बहुत मेहनत करता है उसी का यह फल है ग्रामीण आंचलिक परिवेश की इस विद्यालय की इस बालिका ने यह उपलब्धि हासिल कि संस्था के प्राचार्य संदीपन नीखर ने इस उपलब्धि पर स्टाफ को बधाई दी एवं बेटी की उज्जवल भविष्य की कामना की यह बड़ी खुशी की बात है इस आंचलिक परिवेश की इस बालिका ने इस उपलब्धि को हासिल किया बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएं देता हूं

No comments:
Post a Comment